
IPL 2025 Points Table After Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings 52th Match: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एक सांसे थमा देने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बेंगलुरु ने किसी सीजन में लीग स्टेज के दोनों मुकाबलों में चेन्नई को हराया हो. यह बेंगलुरु की इस सीजन की आठवीं जीत है. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु के 16 अंक हो गए हैं. हालांकि, उसने प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत बना रखी है, लेकिन 16 अंकों के साथ भी बेंगलुरु अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स, जो पहले ही नॉकआउट की रेस से बाहर हो गई है, उसकी यह सीजन की 9वीं हार थी और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.
बेंगलुरु के हुए 16 अंक पर नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच इस बार जोदार टक्कर है. यह टक्कर कितनी तगड़ी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु को 16 अंक मिलने के बाद भी अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लीग के 52 मुकाबलों के बाद 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक हैं. बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.482 का है. लेकिन उसके नाम के सामने अभी तक क्वालीफाई का टिक नहीं लगा है.

इसका कारण यह है कि बेंगलुरु के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 16 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा बेंगलुरु, मुंबई, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, लखनऊ अधिकतम 18 अंक हासिल कर सकते हैं. जबकि पांच टीमें 20 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में इस बार प्लेऑफ की रेस काफी कड़ी है और टीमों को आसानी से नॉकआउट राउंड में जगह नहीं मिलने वाली है.
ऐसी है प्वॉइंट्स टेबल
बेंगलुरु जीत के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर है. जबकि मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ दूसरे, गुजरात 14 अंकों के साथ तीसरे, पंजाब 13 अंकों के साथ चौथे, दिल्ली 12 अंकों के साथ पांचवें और लखनऊ 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. जबकि कोलकाता सातवें स्थान पर है. वहीं राजस्थान आठवें स्थान पर है. पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि हैदराबाद 9वें स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. जबकि पांच बार की चैंपियन चेन्नई 4 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है.
ऐसा रहा मैच का हाल
आरसीबी के लिए जैकब बेथेल और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. बेथेल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, वहीं कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल (17), जितेश शर्मा (7) और कप्तान रजत पाटीदार (11) कुछ खास नहीं कर सके. अंत में रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे.
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही। शेख रशीद (14) और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. सैम करन (5) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आयुष और रविंद्र जडेजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई. आयुष ने 48 गेंदों में शानदार 94 रन बनाए, जबकि जडेजा 77 रन पर नाबाद रहे. लुंगी एनगिडी ने मैच का रुख बदलते हुए एक ही ओवर में ब्रेविस और आयुष को आउट कर दिया. एमएस धोनी (12) आखिरी ओवर में आउट हुए। चेन्नई को अंतिम छह गेंदों में 15 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 11 रन दिए और आरसीबी को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: "भारत के बेहतरीन कप्तानों में..." शुभमन गिल को लेकर राशिद खान ने किया बड़ा ऐलान, बयान ने मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं