
Michael Vaughan said Prabhsimran Singh is brilliant player: जब पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले केवल दो क्रिकेटरों को रिटेन किया - दोनों ही अनकैप्ड थे - तो कई दिग्गज हैरान रहे. शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह. आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही फ्रेंचाइजी का फैसला सही साबित हुआ. शशांक सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टीम के सीजन ओपनर में शानदार पारी खेली, जबकि प्रभसिमरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए और टीम के भरोसे पर खड़े उतरे. प्रभसिमरन ने मंगलवार रात लखनऊ में लगभग 203 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए तीन छक्के और नौ चौके लगाए. उनकी पारी के चलते ही पंजाब ने 16.2 ओवर में लखनऊ से मिले 172 रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल किया.
प्रभसिमरन के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की उनके रिटेंशन में भूमिका रही होगी. वॉन ने कहा कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सिर्फ़ इसके लिए रिटेंशन को बर्बाद नहीं करेंगे. उन्होंने प्रभसिमरन में वह चमक देखी होगी. माइकल वॉन ने पंजाब की जीत के बाद क्रिकबज़ से कहा,"मुझे लगता है कि यह क्रिकेट में उनके सफ़र की शुरुआत है. उन्होंने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उन्हें रिटेन किया है क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. रिकी पोंटिंग बिना यह कहे किसी को रिटेन नहीं करते, 'हमें वह बच्चा चाहिए."
प्रभसिमरन सिंह साल 2019 से पंजाब सेट-अप का हिस्सा हैं. इस दौरान कई कप्तान आए और गए. कई कोच बदले, लेकिन प्रभसिमरन पंजाब का हिस्सा रहे. प्रभसिमरन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार केवल तीन क्रिकेटर हैं जो पिछले सात सालों में आईपीएल के हर सीज़न में पंजाब के लिए खेले हैं. दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज को पहले चार सालों में केवल आठ मैच खेलने को मिले, लेकिन 2023 सीज़न में उन्होंने खुद को साबित करना शुरू कर दिया. पिछले दो सालों में उन्होंने 166 की औसत स्ट्राइक रेट से करीब 700 रन बनाए हैं.
माइकल वॉन ने आगे कहा कि यह 24 वर्षीय खिलाड़ी के लिए सिर्फ शुरुआत है, जो केवल बेहतर ही हो सकता है क्योंकि इस स्तर पर उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा, "उसके अंदर कुछ खास है, और मैं पहले से ही कुछ खास देख रहा हूं जो बहुत सारे अच्छे परिणाम दे सकता है. आज रात बहुत अच्छी थी, लेकिन वह और भी बेहतर परिणाम दे सकता है क्योंकि उसका आत्मविश्वास स्तर चरम पर होना शुरू हो जाएगा. जब आप जीतना शुरू करते हैं, और आप उस जीत में योगदान देते हैं, तो आपके आत्मविश्वास को भारी मात्रा में बढ़ावा मिलना शुरू हो जाता है."
प्रभसिमरन की सफलता के पीछे के कारणों को बताते हुए वॉन ने कहा कि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज को लेकर कहा,"टी20 क्रिकेट में, आप हमेशा ताकत चाहते हैं क्योंकि जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ खेल रहे हैं, उनके पास मैदान पर शक्तिशाली स्ट्राइक के साथ-साथ थोड़ा टच भी है. इसलिए एक विपक्षी कप्तान के रूप में आपको सोचना होगा कि 'ओह, मैं फील्डिंग कहां करूं?' क्या मैं स्क्वायर के पीछे जाऊंगा? क्या मैं स्क्वायर के सामने जाऊंगा? आपको यह याद रखना होगा कि पहले छह ओवर में, आपको केवल दो फ़ील्डर सर्किल के बाद बाहर रखने की अनुमति है"
यह भी पढ़ें: 'स्टुपिड...स्टुपिट...स्टुपिड..' सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर फिर छेड़ा राग, पूर्व दिग्गज बोले कि...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं