विज्ञापन

IPL 2025 LSG vs MI: बल्लेबाज उगलेंगे आग या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या असर दिखाएगी इकाना की पिच

IPL 2025 LSG vs MI Ekana Pitch Report: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम आईपीएल के मैच में शुक्रवार को यहां जब आमने सामने होंगी तो सभी की निगाह रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी.

IPL 2025 LSG vs MI: बल्लेबाज उगलेंगे आग या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या असर दिखाएगी इकाना की पिच

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में शुक्रवार को यहां जब आमने सामने होंगी तो सभी की निगाह रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस सत्र में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है तथा तीन मैच में उसके केवल दो अंक हैं. भारतीय कप्तान रोहित की खराब फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है. यही बात लखनऊ के कप्तान पंत पर भी लागू होती है जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों प्रमुख बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का असर परिणाम पर साफ नजर आ रहा है.

कैसी रहेगी पिच (Ekana Stadium Pitch Report)

काली मिट्टी वाली पिच होगी. एक साइड पिछले मैच से भी छोटी है. ऐसे में बल्लेबाज इसी साइड को टारगेट करना चाहेंगे. यहां पिछले छह आईपीएल मैचों में से पांच मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं, लेकिन मैच के दिन ओस की उम्मीद नहीं है. उम्मीद है कि बल्लेबाजों को मुश्किल परिस्थिति से मदद मिलेगी. परंपरागत रूप से, यह स्पिनरों को सहायता मिलती थी, लेकिन बीते मैच में पिच वैसी नहीं थी, जैसा उम्मीद की गई थी. जिसको लेकर जहीर खान ने भी नाराजगी जाहिर की थी.

ऐसा है हेड-टु-हेड रिकॉर्ड (LSG vs MI head to Head Stats)

दोनों टीमें कुल 6 मैकों पर एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान लखनऊ ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई ने एक मैच जीता है. वहीं एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला है.

अश्विनी से उम्मीद, रोहित-सूर्या का चलना जरूरी

मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट भी चिंता का विषय है. बुमराह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने चुप्पी साध रखी है. बुमराह की जगह लेना आसान नहीं है लेकिन बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मुंबई की टीम में आशा की नई किरण जगाई है. अश्वनी कुमार ने इस मैच में 24 रन देकर चार विकेट लिए थे.

पंजाब के रहने वाले इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में केवल चार टी20 मैच खेलने के बाद मुंबई की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेलटन थे जिन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. मुंबई को अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना है तो फिर रोहित और सूर्यकुमार यादव को बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी.

लखनऊ को पूरन से उम्मीद

जहां तक लखनऊ की बात है तो विशाखापत्तनम में आईपीएल के शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली एक विकेट की निराशाजनक हार के बाद उसकी टीम अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है.  लखनऊ के लिए अच्छी बात यह है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरण अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने तीन मैच में अभी तक 189 रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को छोड़कर लखनऊ का कोई भी अन्य बल्लेबाज पूरण की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाया है. 

लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी और कप्तान पंत का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. लखनऊ के कुछ तेज गेंदबाज चोटिल हैं और ऐसे में उसके गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दो महीने, 13 मैच, तीन टीमें, बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता ने CSK, MI, LSG, RR, SRH को एक साथ छोड़ा पीछे, प्वाइंट टेबल में मची उथल पुथल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: