
बुधवार को गुजरात के हाथों आरसीबी की हार के बाद पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने मोहम्मद सिराज को विकेट देने और फिर बाद में पावर-प्ले में ओवरों का सही इस्तेमाल न करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और फैफ डु प्लेसी को आड़े हाथ लिया है. यह मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी ही थी कि आरसीबी ने शुरुआती छह ओवरों के बाद 38 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. और पावर-प्ले में ही गुजरात ने RCB को ऐसा झटका दिया कि अगर आखिरी ओवरों में लिविंगस्टोन दमदार बैटिंग नहीं करते, तो आरसीबी 169 का भी स्कोर खड़ा नहीं कर पाता.
यह भी पढ़ें:
बहरहाल, वीरू ने कहा, 'फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि टीम आपको रिटेन करेगी ही. वह गुजरात जा चुका है औ तीन सालों में वे उसे रिटेन नहीं भी कर सकते थे. खिलाड़ियों को इसका अभ्यस्त होना चाहिए.' सहवाग ने कहा,' अब जब सिराज आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उस टीम के खिलाफ जहां इस पेसर ने सात साल गुजारे. अब उन्हें इस बात को साबित करना होगा कि आपने मुझे जाने दिया. अब मैं तुम्हारे बल्लेबाजों के विकेट चटकाऊंगा. मुंबई के खिलाफ सिराज ने रोहित का विकेट लिया. उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. और उन्होंने भारतीय कप्तान का विकेट लिया. जाहिर है कि अब वह RCB के खिलाफ बेहतर करने को दृढ़प्रतिज्ञ होंगे जिससे फ्रेंचाईजी को एहसास हो सके कि उन्होंने क्या चूक की है'
वीरू ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, 'आप एमएस धोनी का उदाहरण लें कि उन्होंने हालिया सालों में कैसे दीपक चाहर का इस्तेमाल किया. धोनी चाहर से पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में बॉलिंग कराते थे. राजस्थान भी ट्रेंट बोल्ट के साथ कुछ ऐसा किया करता था. उन्होंने कभी भी इन बॉलरों से डेथ ओवरों में बॉलिंग नहीं कराई'
सहवाग ने कहा, 'हालिया सालों में आरसीबी के कप्तान सिराज से उनका सर्वश्रेष्ठ हासिल करने में नाकाम रहे हैं. आखिरी ओवरों में हर गेंदबाज की पिटाई होगी. मैंने कोई ऐसा गेंदबाज नहीं देखा है, जिसने स्लॉग ओवरों में रन न खाए हों. फिर चाहे यह मिचेस स्टॉर्क हों, हेजलवुड, शमी हों या फिर बुमराह हों. आखिरी ओवर में हर बॉलर को मार पड़ती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं