
Virender Sehwag Hilarious Reaction To MS Dhoni Batting At No. 9: आरसीबी के खिलाफ बीते कल (28 मार्च 2025) जरुर एमएस धोनी ने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की. मगर उनके इस आक्रामक अंदाज से भी पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं हैं. इरफान पठान से लेकर रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा तक ने उनकी आलोचना की है. उनके क्षमता को देखते हुए नौवें क्रम पर उतरने के फैसले से वह आश्चर्यचकित हैं. यही वजह है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाए हैं. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी आलोचना की है.
46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जल्दी आ गए ना.' इसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वह आते हैं 19वें या 20वें ओवर में. जल्दी आ गए ना. या तो वो जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए.'
Sehwag cooked Dhoni 😭😭pic.twitter.com/OCPEc4w0Lt
— supremo (@hyperkohli) March 28, 2025
नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे धोनी
आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी नौवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. उनसे पहले आर अश्विन को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. यही बात किसी को पच नहीं रही है. अश्विन जिस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. उस दौरान टीम को करीब 15 रन प्रति ओवर बनाने थे. लोगों का मानना है कि अगर धोनी थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने आए होते तो मैच का परिणाम कुछ और होता.
पिछले मुकाबले में धोनी ने बनाए नाबाद 30 रन
पिछले मुकाबले में एमएस धोनी नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 187.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले, जो टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे.
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: बाबर और रिजवान की मौजूदगी में भी नहीं बदली पाकिस्तान की किस्मत, न्यूजीलैंड ने 73 रनों से धोया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं