
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के खेले जा रहे संस्करण में अगर कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीता है, तो गुजरात के लेफ्टी स्पिनर साई किशोर उनमें से एक हैं. साई ने शानदार परिपक्वता का परिचय दिया है, जरूरत पर टीम को विकेट लेकर दिए हैं. और सभी मान रहे हैं कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया में लिए जाने की जरूरत है. भारत के लिए अभी तक खेले 3 टी20 मैचों में वह 3 मैचों में 4 विकेट चटका चुके हैं. और अब हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने किशोर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आईपीएल नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी. न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि किशोर के पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं.
यह भी पढ़ें:
'IPL के कारण भारतीय क्रिकेट को हो रहा भारी नुकसान, क्योंकि...' सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली
सनराइजर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जब विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं साई किशोर का नाम लूंगा. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर नीलामी में हमारी नजर थी और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे. उनमें सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं.'
उन्होंने कहा, ‘वह एक निडर गेंदबाज है. उनके पास गेंद को टर्न करने, विकेट के ऊपर और आस-पास अपनी गति बदलने की क्षमता है. मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापित करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं, उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है.' विटोरी ने कहा, ‘मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं