
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सातवें नंबर पर खिसकने के साथ ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स की मुश्किलें बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं, तो कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिग्गजों के निशाने पर आ चुके हैं. जाहिर सी बात है कि कब जब 11 मैचों के बाद औसत करीब इतने का ही होगा, तो कहने को सिर्फ आलोचना ही बचती है. बतौर बल्लेबाज और कप्तान 27 करोड़ी पंत अभी तक टीम पर बोझ ही ज्यादा साबित हुए हैं. कुल खेली 11 पारियों में छह बार वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं.पंजाब बनाए के खिलाफ रविवार को मिली 37 रन से हार में पंत ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए, तो पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अंबाती रायुडु का धैर्य भी जवाब दे ही गया.
रायुडु ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि इस समय मैं उनके लिए काफी अफसोस महसूस कर रहा हूं. वजह यह है कि न तो वह अपना बैटिंग ऑर्डर ही बदल रहे हैं और न ही एप्रोच. मुझे लगता है कि वह चीजों को दुरुस्त करने के लिए जिद्दी रवैया दिखा रहे हैं. लेकिन यह एप्रोच फिलहाल उनका भला करती नहीं दिख रही.'
रायुडु बोले, 'इस खेल में ऐसा होता है. ईमानदारी से कहूं, तो वह बहुत ही खराब समय से गुजर रहे हैं. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. मैं केवल उम्मीद ही कर सकता हूं कि वह इस घटनाक्रम से सीखें और खुद में सुधार करें.' उन्होंने कहा, 'वह और ज्यादा जिद्दी न बनें और तथ्य को स्वीकार करें वह संघर्ष कर रहे हैं. अब उन्हें चीजों को थोड़ा अलग तरीके से शुरू करना चाहिए.यही वह बात जो आप कर सकते हैं.
आंकड़े हो मैच दर मैच खराब
एक और नाकामी के बाद से पंत के मेगा इवेंट के संस्करण में आंकड़े और खराब हो रहे हैं. अभी तक के सफर में पंत छह बार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं, तो अभी तक के सफर में उनका औसत करीब 12 के ही आस-पास है, जो पंत की दुर्दशा बताने के लिए काफी है. पंत 111 मैचों में 99.22 के स्ट्राइक-रेट से 128 रन ही बनाए हैं. लखनऊ कप्तान ने एक अच्छी पारी सिर्फ चेन्नई के खिलाफ खेली थी. तब उन्होंने 63 रन ही बनाए थे. पंत ही टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट सौ से नीचे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं