विज्ञापन

IPL Mega Auction, Venkatesh Iyer: 'भर दो झोली मेरी ..', केकेआर ने रिंकू सिंह के बाद अब इस खिलाड़ी की बदली किस्मत, 23.75 करोड़ में खरीदकर चौंकाया

KKR, IPL 2025 Mega Auction, वेंकटेश अय्यर ने  आईपीएल 2024 के फाइनल में अपने दम पर केकेआर को चैंपियन बनाया था. फाइनल में वेंकटेश ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

IPL Mega Auction, Venkatesh Iyer: 'भर दो झोली मेरी ..', केकेआर ने रिंकू सिंह के बाद अब इस खिलाड़ी की बदली किस्मत, 23.75 करोड़ में खरीदकर चौंकाया
Venkatesh Iyer, IPL Mega Auction

Venkatesh Iyer, IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर (IPL Mega Auction, KKR) ने एक बार फिर चौंका दिया है. पिछले आईपीएल में केकेआर ने 24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क को खरीदकर दुनिया को हिला कर रख दिया था. वहीं, अब इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer Price, IPL 2025 Auction) को 23.75 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया है. यानी केकेआर ने अब वेंकटेश अय्यर की किस्मत बदल कर रख दी है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. वेंकटेश पर सबसे पहले बोली केकेआर ने लगाई, जिसके बाद लखनऊ ने भी बोली लगानी शुरू की. इन दोनों के बाद वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए बेंगलुरु  ने बोली लगानी शुरू की , जिसके बाद फ्रेंचाइजियों में खलबली मच गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेंगलुरु और केकेआऱ के बीच वेंकटेश को खरीद की जंग दिलचस्प बन गई. दोनों फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर पैसों की बरसात करने लगी और आखिर में केकेआर ने बाजी मारी. केकेआऱ ने  23.75 करोड़ की बोली लगाकर बेंगलुरु  को शांत कर दिया औऱ आखिर में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. वेंकटेश अय्य़र अब आईपीएल इतिहास में पंत औऱ अय्यर के बाद तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (Most expensive Indian buys in IPL auction history)

ऋषभ पंत- 27 करोड़ (लखनऊ सुपरजायंट्स)
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
वेंकेटेश अय्यर - 23.75 करोड़-(KKR, 2025) 
अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ - (PBKS, 2025) 
युवराज सिंह- 16 करोड़
ईशान किशन 15.25 करोड़़
गौतम गंभीर- 14.90 करोड़

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer - Cricket Player India) के IPL करियर का बात की जाए तो इस ऑलराउंडर ने 50    मैच में 1326 रन बनाए हैं और साथ ही तीन विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. अय्यर ने इसके अलावा भारत के लिए दो वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वेंकटेश अय्यर म ऑवरऑल टी-20 करियर में अबतक  115 मैच खेले हैं और 2705 रन बनाए हैं, इसके अलावा टी-20 में 42 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

2024 में केकेआर को वेंकटेश अय्यर ने बनाया था चैंपियन

वेंकटेश अय्यर ने  आईपीएल 2024 के फाइनल में अपने दम पर केकेआर को चैंपियन बनाया था. फाइनल में वेंकटेश ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

केकेआर ने रिंकू सिंह की भी बदल दी किस्मत

केकेआर ने एक ओर जहां पिछले आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क को 24.75 करोड़ दिए थे तो इस बार वेंकटेश को  23.75 करोड़ देकर चौंका  दिया है. केकेआर ने ऐसा कर यकीनन वेंकटेश की किस्मत को बदल कर रख दिया है, वहीं, रिंकू सिंह को भी केकेआर ने अपने टीम के साथ लगातार रखकर उन्हें भी करोड़पति बना दिया है. इस बार केकेआर ने 13 करोड़ में रिंकू को रिटेन करके अपनी टीम में शामिल किया है. 

केकेआर की टीम अबतक इस प्रकार है
रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), वेंकटेश अय्यर - (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 23.75 करोड़)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com