विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

IPL 2024: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ने उठाए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

IPL 2024, Question on Hardik Pandya captaincy Style: मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.

IPL 2024: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ने उठाए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
IPL 2024: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ने उठाए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल?

Question on Hardik Pandya Style of captaincy: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है और टीम लगातार संघर्ष कर रही है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया था. हालांकि, टीम का यह फैसला फैंस को पसंद नहीं आया था और दिग्गजों की राय थी कि मुंबई इंडियंस के मालिकों द्वारा इस फैसले के बाद टीम में सब कुछ ठीक नहीं है. इसके अलावा टीम के प्रदर्शन ने भी सवाल खड़े किए हैं. मुंबई इंडियंस मौजूदा सत्र में अभी तक 12 मैच खेल चुकी है और टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के आठ अंक हैं और टीम अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है. वहीं अब एक खबर में दावा किया गया है कि मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.

प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की स्थिति

Latest and Breaking News on NDTV

हार्दिक की नेतृत्व शैली पर उठाए सवाल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. रिपोर्ट की मानें तो मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ियों ने हाल ही में कोचिंग स्टाफ को बताया कि ड्रेसिंग रूम में चर्चा की कमी थी और इसका कारण हार्दिक की नेतृत्व शैली थी. वहीं मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने कहा कि यह नेतृत्व का संकट नहीं है, बल्कि इस बात का संकेत है कि जो टीम पिछले 10 वर्षों से रोहित की कप्तानी की आदी थी, वह अभी भी नेतृत्व परिवर्तन के साथ तालमेल बिठा रही है. मुंबई इंडियंस के अधिकारी ने कहा,"नेतृत्व परिवर्तन देखने वाली टीम के लिए ये नियमित शुरुआती समस्याएं हैं. खेलों में ऐसा हमेशा होता रहता है."

इस मामले से संबंधित लोगों ने जानकार दी है कि खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ एक मैच के बाद मिले थे. बैठक का हिस्सा बनने वाले भारतीय सितारों में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल थे. उन्होंने अपने विचार रखे और टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारणों की ओर इशारा किया. यह भी पता चला है कि बाद में कुछ सीनियर और टीम प्रबंधन प्रतिनिधियों के बीच आमने-सामने बातचीत हुई.

कप्तानी में बदलाव के संकेत?

हार्दिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के टॉप स्कोरर तिलक वर्मा को लेकर सवाल खड़े किए थे. मैच के बाद हार्दिक ने कहा था,"जब अक्षर पटेल बाएं हाथ के बल्लेबाज (तिलक) को गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनके पीछे जाना बेहतर विकल्प हो सकता था. मुझे लगता है कि यह बस खेल के प्रति थोड़ी जागरूकता थी जिसे हम चूक गए. दिन के अंत में, इसके कारण हमें गेम गंवाना पड़ा." रिपोर्ट की मानें तो टीम की विफलता के लिए एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना ड्रेसिंग रूम में अच्छा नहीं लगा. मुंबई इंडियंस के अधिकारियों ने कहा कि फ्रेंचाइजी हर साल की तरह सीजन का जायजा लेगी और जरूरत पड़ने पर टीम के भविष्य पर फैसला लेगी.

यह भी पढ़ें: कभी धोनी को कप्तानी से हटाया, अब केएल राहुल पर सबके सामने भड़के ....जानिए कौन हैं लखनऊ सुपर जांयट्स के मालिक संजीव गोयनका

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "केएल राहुल को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए..." मैच हारने पर कप्तान पर भड़के संजीव गोयनका तो गुस्सा हुए फैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com