
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने ही घर में केकेआर (CSK vs KKR) के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और खासकर एमएस धोनी (MS Dhoni) पूर्व क्रिकेटरों और फैंस के निशाने पर आ गए हैं. और यह आलोचना की तपिश और ज्यादा बढ़ती जा रही है.पूर्व में कई मुद्दों को लेकर धोनी की तीखी आलोचना करने वाले पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर से भी चेन्नई कप्तान पर हमला बोला है. मिली हार के बाद सहवाग ने धोनी के योगदान को लेकर सवाल उठाया है. वीरू ने कहा कि अगर धोनी सस्ते में आउट नहीं हुए होते, तो वह कोई अंतर पैदा नहीं कर सकते थे. धोनी इस मैच में एक बार फिर से नंबर नौ पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह चार गेंदों पर एक ही रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार हो गए.
मैच के बाद शो में स्टार-स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू ने पूछा कि क्या धोनी बेहतर फिनिश कर सकते थे, पर वीरू ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता. अगर वह आउट नहीं होते, तो वह अधिक से अधिक 130 रन बना सकते थे. केकेआर ने लक्ष्य (104) का पीछा सिर्फ 10.1 ओवरों में ही कर लिया. अंतर सिर्फ यही होता कि हम 11:30 पर लाइव कर रहे होते. यही बस एक मात्र अंतर होता.' सहवाग का यह कहना भर था कि बगल में बैठे आकाश चोपड़ा के मुंह से निकला, 'सीधी बात, नो बकवास'. दो राय नहीं कि जो बात सहवाग ने की थी, उसकी काट के लिए किसी के भी पास कोई तर्क नहीं था.
अभी तक ऐसा रहा है धोनी का प्रदर्शन
अभी तक के सफर में धोनी ने चेन्नई के लिए खेले 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 34.66 के औसत से 104 ही रन बना हैं. इसमें उनका स्ट्राइक-रेट 146.47 का है. औसत के लिहाज से धोनी चेन्नई के लिए विजय शंकर (54.50) के बाद सबसे ज्यादा औसत निकालने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन जब टीम का हाल ऐसा हो, तो धोनी का औसत और बाकी खिलाड़ी फैंस को चिढ़ा ज्यादा रहे हैं.
क्या टीम चढ़ पाएगी ऊपर?
अब सबसे बड़ा सवाल चेन्नई के चाहने वालों के लिए यही है. चेन्नई 6 मैचों में लगातार 5 हार के बाद सुपर किंग्स 2 अंक के साथ प्वांट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. चेन्नई से फिसड्डी सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ही है. उसके भी दो प्वाइंट्स ही हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन-रेट उसके मुकाबले थोड़ा बेहतर है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं