यह वह पेसर यश दयाल हैं, जिनके खिलाफ रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़े
खास बातें
- दयाल पर कुछ दया दिखाओ !
- 5 छक्के...और घुटनों पर बैठ गए दयाल !
- दयाल को मिला यह कैसा अपयश !!
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को गुजरात और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेले गए संभवत: टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में लगातार पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चर्चे और किस्से-कहानियों का शोर है, तो इस कारनामे के बीच अब उस पेसर यश दयाल (Yash Dayal) के दर्द पर भी दिग्गजों की नजर पड़नी शुरू हो गयी है, जो पांच छ्क्के खाने के बाद मानो एकदम सदमे में आ गए. जहां पांचवां छक्के जड़ते ही तमाम कैमरे और आंखें रिंकू सिंह पर सिमट गयीं, तो उदास यश दयाल काफी देर तक पिच पर बैठे रहे. उनकी समझ में नहीं आ रहा रहा कि यह उनके साथ क्या हो गया. बहरहाल, अब इरफान पठान और हर्षा भोगले सहित तमाम दिग्गजों ने दयाल की पीड़ा को कम करने की कोशिश की है. हर्षा भोगले ने तो उनके सामने दो बड़े उदाहरण रखते हुए बताया है कि बिल्कुल भी इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है पठान ने उन्हें इस घटना को अच्छे दिनों की तरह भूलने को कहा है!!