
राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि, राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत करने आए यशस्वी जायसवाल और जोस बोटलर की सलामी जोड़ी ने उनका यह फैसला गलत साबित किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में पारी खेली और 10 ओवर के अंदर ही राजस्थान ने 100 रन पूरे किए. राजस्थान ने इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ पॉवरप्ले स्कोर भी खड़ा किया.
हालांकि, यह दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक के बाद आउट हुए. इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मोर्चा संभाला. संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और चार छक्के आए. संजू सैमसन की पारी के दम पर जहां एक तरफ राजस्थान ने आईपीएल के 16वें संस्करण का पहला 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया तो दूसरी तरफ सैमसन ने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवाया.
Fifties from our top-three power us past 200 in our 200th T20. 👌 pic.twitter.com/K4boPMLIwc
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
दरअसल, संजू आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. हैदराबाद के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर संजू सैमसन आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है.
Most runs vs each team in IPL: #CSK Dhawan 1029#Deccan Dravid 339 #DD Kohli 925#GL Warner 336#GT Gaikwad 218#PBKS Warner 1005#KTK Tendulkar 100#KKR Rohit 1020#LSG Patidar 112#MI Dhawan 871#PWI Gayle 383#RR ABD 652#RPS Kohli 271#RCB MSD 838#SRH Samson 725
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 2, 2023
हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. संजू सैमसन के जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 725 रन हैं तो विराट कोहली के 569 रन है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर शेन वॉटसन है. वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ 566 रन बनाए हैं. वहीं डिविलियर्स 540 रनों के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर है. अंबाती रायडू के भी हैदराबाद के खिलाफ 540 रन हैं.
Most runs against #SRH in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 2, 2023
725 - Samson (20 inns)
569 - Kohli (20)
566 - Watson (18)
540 - ABD (17)
540 - Rayudu (17) #RRvSRH
हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन का बल्ला खूब चलता है. संजू ने हैदराबाद के खिलाफ एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. संजू ने 2019 सीजन में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था.
बात अगर मुकाबले की करें तो राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली तो जोस बटलर ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के लिए टी नटराजन और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ ने दो-दो विकेट झटके.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 203: "धोनी के इस हैरानी भरे फैसले से चेन्नई हारा", सहवाग ने उठाया एमएस की इस गलती पर सवाल
* IPL 2023: "फिनिश बॉलर की जगह फिनिश बॉलर ले लिया", फैंस को पसंद नहीं आया बुमराह का रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं