
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू मैदान पर 21 रन से हार झेलनी पड़ी. एक सपाट ट्रैक पर, केकेआर के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाज़ों को के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जमकर रन बटोरे और 20 ओवर में 200 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. कोहली को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया.लग रहा था कि RCB ने कभी भी लड़ने का दम नहीं दिखाया. आरसीबी के ज्यादातर गेंदबाज़ महंगे भी साबित हुए और फिल्डिंग भी खराब की, आसान मौके गंवा रहे थे. आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान कोहली इस हार से काफी निराश दिखे.
गुस्से में कोहली ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमने खेल उन्हें ही सौंप दिया था. हम हारने के हकदार थे. हम प्रोफेशनल नहीं थे. हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फिल्डिंग अच्छी नहीं थी. ये मैच उन्हें मुफ्त में दिया गया उपहार था.
"मैदान में, 4-5 ओवरों के दौरान हमने मौके गंवाए, जिससे हमें 25-30 रन ज्यादा खर्च करने पड़े. बल्लेबाजी करते समय, हमने खुद को बहुत अच्छी तरह से स्टार्ट दिया लेकिन चार से पांच आसान बल्लेबाज़ आउट हो गए तो कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाया.हमें अब टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए अच्छी स्थिति में रहने के लिए कुछ मैच जीतने की जरूरत है."
खेल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के शानदार अर्धशतक के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और बुधवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 21 जीत के साथ अपने चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया. इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 56 रन बनाकर केकेआर को शानदार शुरुआत दी और टीम ने 200 रनों का विशाल लक्ष्य आरसीबी के सामने रखा. जिसे चेज़ करते हुए टीम 179 रन ही बना पाई.
ये भी पढें:
इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं