विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

Ravi Bishnoi की 'लड्डू गेंद' पर फंस गए वॉर्नर, गेंदबाज से आंख भी नहीं मिला पाए- Video

IPL 2022: डेविड वॉर्नर (David Warner) की 'घर वापसी' अच्छी नहीं रही और केवल 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की लड्डू गेंद पर चकमा खा गए.

Ravi Bishnoi की 'लड्डू गेंद' पर फंस गए वॉर्नर, गेंदबाज से आंख भी नहीं मिला पाए- Video
वॉर्नर लड्डू गेंद पर खा गए चकमा

IPL 2022: डेविड वॉर्नर (David Warner) की 'घर वापसी' अच्छी नहीं रही और केवल 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की लड्डू गेंद पर चकमा खा गए. वॉर्नर को बिश्नोई ने रिकॉर्ड तीसरी बार आउट किया है. बिश्नोई  के सामने डेविड वॉर्नर का बल्ला सांप सूंघ जाता है. लखनऊ के खिलाफ मैच में दिल्ली की तेज शुरूआत जरूर रही लेकिन वॉर्नर को ज्याद गेंद खेलना मौका नहीं मिला. एक तरफ से पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 34 गेंद पर 61 रन बनाए, यहां तक कि जब शॉ आउट हुए तो उस समय भी वॉर्नर 4 रन बनाकर ही खेल रहे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई थी. बता दें कि 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर स्पिनर बिश्नोई की गेंद पर चकमा खा गए. 

रवि बिश्नोई ने गेंद से दिखाया 'मैजिक', शॉट खेलते ही पावर हिटर बल्लेबाज की हो गई बत्ती गुल- Video

बिश्नोई की जिस गेंद पर वॉर्नर आउट हुए वह गेंद किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल नहीं होती, लेकिन बिश्नोई की फिरकी के खौंप के सामने वॉर्नर का शॉट चयन गलत हो गया और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

दरअसल हुआ ये कि बिश्नोई ने फील़्ड सेटअप के अनुसार गेंद को वॉर्नर के ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद का पीछा करते हुए कट शॉट खेल दिया. लेकिन गेंद हवा में बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गई, जहां पर आयुष बडोनी ने एक आसान सा कैच लपक लिया. वॉर्नर शॉट खेलने के बाद काफी हताश भी दिखे और पवेलियन लौटते वक्त अपना बल्ला हवा में उछालते हुए नजर आए. वॉर्नर के इस जेस्चर को देखकर समझा जा सकता था कि यह बल्लेबाज बिश्नोई की जाल में बुरी तरह से फंसकर आउट हुआ है. वेस्टइंडीज गेंदबाज के बाउंसर से पूर्व भारतीय कप्तान का फट गया था सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट

कमिंस की पारी देखकर जूही चावला की बेटी जाह्नवी का हुआ ऐसा हाल, बोलीं- 'दिल का रिप्लेसमेंट भेजें..'

मैच की बात करें तो लखनऊ ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शानदार 52 गेंद पर 80 रन बनाए और मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. डीकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com