IPL: मुंबई इंडियंस की चौथी हार देख सन्न रह गई रोहित शर्मा की बीवी, रिएक्शन हुआ वायरल- Video

मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल के इस सीजन में लगातार चौथी  हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया

IPL: मुंबई इंडियंस की चौथी हार देख सन्न रह गई रोहित शर्मा की बीवी, रिएक्शन हुआ वायरल- Video

रोहित शर्मा की बीवी का भी दिल टूटा

खास बातें

  • आरसीबी के खिलाफ मुंबई को मिली हार
  • सीजन में मुंबई की चौथी हार
  • प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर खिसकी

मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल के इस सीजन में लगातार चौथी  हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी (RCB) की ओर से अनुज रावत ने 66 रन की पारी खेली तो वहीं पूर्व कप्तान विराट (Virat Kohli) ने 48 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखे तो वहीं रोहित की बावी  रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी हताश नजर आई. दरअसल जब आरसीबी को जीत मिली तो दर्शक दीर्घा में बैठी रितिका बिल्कुल स्तब्ध  दिखी और शांत औऱ बुझे मन से अपने पति रोहित शर्मा को आरसीबी खिलाड़ियों से हार मिलाते हुए देख रहीं थी. आईपीएल के ऑफिशल ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया गया है. Jimmy Neesham ने IPL के बीच में ही लिया 'रिटायरमेंट', फैन्स के बीच मचाई सनसनी

बता दें कि चौथी हार के साथ ही मुंबई की स्थिति प्वाइंट्स टेबल बिगड़ गई है. मुंबई अब 9वें नंबर पर है, वहीं सीएसके 10वें नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल की दो चैंपियन टीम का हाल ऐसा होने से हर कोई हैरान है. फैन्स भी चौंक से गए हैं. अब मुंबई का अगला मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुंबई को अब अपना हर एक मैच जीतना होगा. पंजाब के साथ मैच मुंबई के लिए काफी अहम होगा. IPL: CSK को मिल रही लगातार हार के बाद सहवाग ने कप्तान जडेजा को दी सलाह, 'अब तुरंत बंद कर दें ये सब करना..'


गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुज रावत की 66 रन की समझदारी भरी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया. मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है जबकि आरसीबी को चार मैचों में तीसरी सफलता मिली है.

IPL: मैदान में घुस आया Fan, फिर रोहित ने जो किया उसने जीत लिया कोहली का भी दिल- Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने छह विकेट पर 151 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.