विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

IPL: CSK को मिल रही लगातार हार के बाद सहवाग ने कप्तान जडेजा को दी सलाह, 'अब तुरंत बंद कर दें ये सब करना..'

IPL 2022: सीएसके (CSK) को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल की सफल टीम मानी जाने वाली सीएसके कि लिए यह सीजन अबतक निराशा भरा रहा है

IPL: CSK को मिल रही लगातार हार के बाद सहवाग ने कप्तान जडेजा को दी सलाह, 'अब तुरंत बंद कर दें ये सब करना..'
हैदराबाद से मिली हार से बाद निराश हुए जडेजा

IPL 2022: सीएसके (CSK) को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल की सफल टीम मानी जाने वाली सीएसके कि लिए यह सीजन अबतक निराशा भरा रहा है. चेन्नई की हार के बाद फैन्स और क्रिकेट पंडित अपने-अपने विचार शेयर कर रहे हैं. अब भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी जडेजा और टीम चेन्नई को अहम सलाह दी है. क्रिकबज (Cricbuzz) के प्रोग्राम में बात करते हुए सहवाग ने सीएसके टीम के कप्तान जडेजा को सलाह दी है. सहवाग ने कहा कि, 'जडेजा के लिए मेरी यही सलाह होगी कि ये चीजें चलती रहेंगी, इन पर ध्यान न दें. यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आप मैदान पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे क्योंकि जब भी आप कोई निर्णय लेते हैं, तो आप लगातार सोचते रहेंगे, 'वे क्या कहेंगे? प्रशंसक क्या सोचेंगे? टीम के साथी क्या सोचेंगे?' आप इन सबके माध्यम से सही निर्णय नहीं ले सकते हैं. आपको इन सभी चीजों से दूर रहना होगा.  IPL 2022 Points Table Update: आरसीबी-हैदराबाद के जीतने से प्वाइंट्स टेबल में उलट-फेर, देखें पूरी डिटेल्स

पूर्व दिग्गज ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और गांगुली का उदाहरण देते हुए आगे अपनी राय रखी, 'मैंने इसे तेंदुलकर, राहुल द्रविड़,  धोनी और युवराज सिंह के साथ होते देखा है - जब भी वे कठिन दौर से गुजरते हैं, तो वे अपने मोबाइल फोन, टीवी या अखबार नहीं देखते, मुझे लगता है कि उन्हें अब अभ्यास करना चाहिए, वीडियो गेम खेलना चाहिए और मज़े करना चाहिए." 

सहवाग ने सीधे तौर पर कहा कि, 'अब समय आ गया है कि, वो अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर रखें, कोविड के इस दौर में वैसे भी कोई अखबार नहीं देता, आप अपना टीवी बंद रख सकते हैं. तो बस अपने कमरे में रहें और आनंद लें. जितना अधिक आप इन चीजों को पढ़ेंगे और देखेंगे, आपका दिमाग उतना ही खराब होता जाएगा. जब भी आप अपने सोशल मीडिया को अपडेट करना चाहते हैं, तो फोन को एयरप्लेन मोड से बाहर कर दें और ऐसा करें और फिर इसे वापस उसी मोड पर रख दें.'

वहीं, दूसरी ओर  जडेजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘ बल्लेबाजी में हमने 20-25 रन कम बनाये थे लेकिन खराब गेंदबाजी से ज्यादा निराशा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘ हम आखिर तक संघर्ष करना चाहते थे। 155 रन का लक्ष्य कम नहीं था और हमारे गेंदबाजों को विकेट लेने की जरूरत थी. हम कहां कमी कर रहे हैं, इस बारे में बात करेंगे। हम पेशेवर हैं और हमें कड़ी मेहनत  के साथ  मजबूत होकर वापसी करने की जरूरत है.' IPL: मैदान में घुस आया Fan, फिर रोहित ने जो किया उसने जीत लिया कोहली का भी दिल- Video

कोच फ्लेमिंग पत्रकारों के ज्यादा सवाल लेने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि दीपक चाहर की गैरमौजूदगी और मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण टीम लगातार हार रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ 'खिलाड़ियों की उपलब्धता के मुद्दे रहे हैं। हमने सभी विभागों - बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी खराब प्रदर्शन किया है.' फ्लेमिंग ने कहा, 'हम विपक्ष पर कोई दबाव नहीं बना पाए हैं और कोई करीबी मैच भी नहीं हुआ है। हम हर मैच में दूसरे स्थान पर रहे है.  सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है. (भाषा के साथ)

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

मैच की बात करें तो बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 75 रन और अंत में राहुल त्रिपाठी की 15 गेंद में 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हराकर पहली जीत का स्वाद चखा. वहीं सीएसके की हार का सिलसिला जारी रहा जिसे लगातार चौथे मैच में पराजय मिली.'BABY AB' ने पहली ही गेंद पर कोहली को किया आउट, विराट ने नहीं सोचा होगा कुछ ऐसा हो जाएगा- Video

सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जो किसी भी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को एक एक विकेट मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com