CSK vs KKR: भले ही धोनी (MS Dhoni) केकेआर के खिलाफ तेजी से रन नहीं बना पाए लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) के एक ओवर में 3 चौके जमाकर फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे. धोनी के द्वारा जमाए गए चौके को देखकर फैन्स फूले नहीं समाए. बता दें कि आईपीएल के आगाज से दो दिन पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ कर जडेजा को सौंप दी. चेन्नई की कप्तानी छोड़े जाने के बाद कयास लगने लगे हैं कि माही का शायद यह आखिरी आईपीएल बतौर खिलाड़ी हो. ऐसे में फैन्स धोनी के द्वारा मैदान पर किए जाने वाले हर एक मूवमेंट को अपनी आंखों में समां लेना चाहते थे. हालांकि जब माही बल्लेबाजी करने आए तो धमी गति में बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही 18वें ओवर में उन्होंनमे रसेल का सामना किया वैसे ही अपने पुराने रंग में आ गए. धोनी ने इस ओवर में रसेल को 3 चौके जड़े और फिर अगले ओवर में शिवम मावी की गेंद पर छक्का भी जमाया.IPL 2022: आईपीएल ने किया आगाज, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कसे ताने, funny memes
WATCH - Vintage Dhoni rekindles Wankhede affair
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
https://t.co/TQZhN5w96h #TATAIPL #CSK pic.twitter.com/q1bUPdPMPk
फैन्स धोनी के शॉट को देखकर झूमने लगे. एक तरफ जहां शुरूआती बल्लेबाजी देख लोगों ने माही को बूढ़ा समझकर ट्ववीट करने लगे तो वहीं आखिरी के 3 ओवरों में धोनी की बल्लेबाजी देख उन्हीं लोगों ने पलटी मारी और अपने ट्वीट को बदल कर लिखने लगे, लोगों ने एक बार फिर से धोनी को 'शेर कभी बूढ़ा नहीं होता है,' जैसे शब्द लिखकर रिएक्ट करने लगे. IPL 2022: शेल्डन जैक्सन की गजब की स्टंपिंग, देखकर तेंदुलकर भी चौंके, बोले- धोनी की याद आई...- Video
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया और लिखा, पिक्चर अभी बांकी है..
Top stuff.. picture abhi baaki hai @msdhoni @ChennaiIPL @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 26, 2022
बता दें कि आखिरी ओवर में भी धोनी ने धमाका किया और रसेल की गेंदबाजी की हवा निकाल दी. 20वें ओवर में ही धोनी ने अपना अर्धशतक जमाया. बता दें कि आखिरी ओवर की चौथी गेंद के बाद माही ने अपना बल्ला भी बदलकर गेंदबाज को डराने की भरसक कोशिश की थी. धोनी ने 38 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. बता दें कि 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने छक्का जमाकर सीएसके के स्कोर को 131 रन पर ले जाने में सफल रहे.
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) March 26, 2022
Mahendra Singh Dhoni scored a first fifty of #IPL2022
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) March 26, 2022
What a knock by the Legend #MSDhoni????
Vintage Dhoni
DHONI DHONI DHONI
Aaj bhaut khush hu mein pic.twitter.com/83YZ3YZ6uS
धोनी एक तरफ जहां 38 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जडेजा ने 28 गेंद पर 26 रन की पारी खेली, अपनी पारी में जडेजा ने 1 छक्का लगाए. बात करें माही की तो उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. धोनी ने 28 आईपीएल पारियों के बाद अर्धशतक जमाया है. आखिरी बार सीएसके के पूर्व कप्तान ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ पचासा ठोका था. केकेआर की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा चक्रवर्ती और रसेल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. रायडू रन आउट हुए थे. सीएसके के खिलाफ रसेल काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 38 रन खर्च किए. RR को चाहिए नया सोशल मीाडिया एडमिन, ऑडिशन देने पहुंचे युजवेंद्र चहल, देखकर लोटपोट हो जाएंगे - Video
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं