पैट कमिंस के वीरवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी. कुछ ऐसी कि मानो रूस युद्ध में यूक्रेन के खिलाफ बमबारी कर रहा हो. मुंबई के कप्तान और खिलाड़ियों का गला सूख गया, तो क्रिकेट जगत हैरान रन गया. और उन्होंने 14 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे तेज पचासे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह रिकॉर्ड साल 2018 में केएल राहुल के नाम पर था. कमिंस बस जरा सा चूक गए. आप इसे ऐसे समझें कि अगर इसी ओवर में नो-बॉल पर कमिंस का कैच लपकने वाले सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से छू जाता, तो यह पचासा 13 गेंदों पर आ जाता और कमिंस वह इतिहास रच देते, जो पहले न गेल जैसा बल्लेबाज रच सका, न ही पोलार्ड और न ही रोहित शर्मा, लेकिन इसके बावजूद कमिंस के फैंस इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि जब बात 15 गेंदों पर सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो कमिंस ने बड़ों-बड़ों को पानी पिला दिया.
तमाम दिग्गज कमिंस से पीचे नहीं बल्कि मीलों पीछे रह गए, और इस मामले (15 गेंदों पर सबसे ज्यादा रन) में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने यह कारनामा 2015 में किया था,जब उन्होंने इतनी ही गेंदों का सामना करते हुए आईपीएल में 42 रन बनाए थे. बाकी बल्लेबाजों का भी हाल क्रमश: जान लीजिए
बल्लेबाज रन साल
कमिंस 56* 2022
रोहित 42 2015
बेन कटिंग 39* 2016
यूसुफ पठान 39 2008
जयसूर्या 36 2008
आप साफ देख सकत हैं कि रोहित कमिंस से 14 रन पीछे रह गए. और किसी भी बल्लेबाज को पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इन 14 रनों का अंतर पाटने के लिए कितना और कैसे जोर लगाना होगा, यह आप बहुत ही अच्छी तरह से समझ सकते हैं. बता दें कि यह कमिंस का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला था और वह पाकिस्तान के दौरे का हिस्सा होने के कारण शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल सके थे. कमिंस की कप्तान में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी. और अब जब वह टीम से जुड़े, तो उन्होंने केकेआर के पूरे पैसे वसूल करा दिए. केकेआर ने इस सीजन में कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
VIDEO: लखनऊ-दिल्ली मैच का प्रिव्यू विस्तार से सुनें. हमारे बाकी वीडियो देखने किए UTube Channel सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं