विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

IPL 2022: कुछ ऐसे सूर्यकुमार ने किया मुंबई के खराब प्रदर्शन का बचाव, लेकिन यादव के तर्क समझ से परे

IPL 2022, MI: जारी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम एकदम दरिद्रनाथ बनकर रह गयी है और लग नहीं रहा कि यहां से उसकी वापसी हो पाएगी

IPL 2022: कुछ ऐसे सूर्यकुमार ने किया मुंबई के खराब प्रदर्शन का बचाव, लेकिन यादव के तर्क समझ से परे
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
मुंबई:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडिंयस के फैंस बहुत ही ज्यादा आहत हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा को समझ नहीं आ रहा कि बोलें तो क्या बोलें. ऐस मुश्किल समय में  स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर सभी से संयम बरतने की बात करते हुए कहा कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे आगामी सत्रों में बेहतर परिणाम मिलेंगे. मुंबई इंडियंस शुरुआती पांच मैच गंवा चुकी है और उसके लिये प्लेऑफ की दौड़ में वापसी करना लगभग असंभव दिख रहा है, क्योंकि उन्हें इसके लिये अब बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम आठ में जीत दर्ज करनी होगी. सूर्या ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जैसा कि आपने नीलामी में देखा, हम अगले तीन-चार वर्षों के लिये इस टीम को तैयार कर रहे हैं, अगले कुछ वर्षों में आपको इस टीम से कुछ शानदार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे' आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस के ‘थिंक टैंक' ने इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जबकि उन्हें पता था कि यह क्रिकेटर इस सत्र में उपलब्ध नहीं हो पाएगा और उसने अपने बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जाने दिया.

यह भी पढ़ें: बेटा बन गया करोड़पति, फिर भी पेट पालने के लिए फलों की दुकान चला रहे क्रिकेटर के पिता

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज और स्पिन जोड़ी राहुल चाहर तथा कृणाल पांड्या की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी का पैनापन खो गया. इससे गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ गया क्योंकि डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट का प्रदर्शन फीका रहा है. सूर्या ने अपने पक्ष को साबित करने के लिये दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘काफी चीजें सकारात्मक रहीं, आप डेवाल्ड और तिलक तथा अन्य कई नये चेहरों को देख सकते हो.'

रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन सत्र में पहली जीत की तलाश में हैं, पांच मैचों के बाद भी उसका खाता नहीं खुला है और टीम तालिका में निचले पायदान पर है, लेकिन सूर्या ने कहा, ‘हम पहले मैच से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम के लिये घबराने की जरूरत नहीं है. हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और हम इस पर डटे हुए हैं.' उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऐसा करते रहेंगे तो हमें अपनी पहली जीत मिल जाएगी. हमें सिर्फ मिलकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना है.'

यह भी पढ़ें:   हार्दिक पांड्या की कप्तानी से गदगद हुए राशिद खान, उनके साहसिक फैसलों पर कहा...

यह पूछने पर कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कर रहा है, कोई भी ऐसे ही आउट नहीं होता मेरा मतलब है कि यह कुछ मैचों की बात है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, अभ्यास सत्र में जितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि यह (जीत) आने ही वाली है.' बहरहाल, सूर्यकुमार यादव भले ही अपनी टीम का बचाव कर रहे हों, जो उनकी ड्यूटी भी है, लेकिन उनके तर्क समझ से परे हैं. और अब जो तस्वीर टीम की है, उससे साफ है कि मैनेजमेंट से मेगा नीलामी में गलती हुई और टीम को वैसे तैयार नहीं किया गया, जैसे किया जाना चाहिए था. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: