विज्ञापन
This Article is From May 20, 2022

IPL 2022: कोच रिकी पोंटिंग ने करो या मरो मैच से पहले अपने खिलाड़ियों में जताया भरोसा

पोंटिंग ने यह भी कहा कि पिछले दो हफ्तों में दिल्ली कैपिटल्स कैंप के भीतर का माहौल बदल गया है. कोच ने कहा, "मुझे अभी यह एहसास हुआ है कि पिछले कुछ हफ्तों में टीम के भीतर का माहौल थोड़ा अलग रहा है और खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय लेने का हक है.

IPL 2022: कोच रिकी पोंटिंग ने करो या मरो मैच से पहले अपने खिलाड़ियों में जताया भरोसा
दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो की जंग है. दिल्ली को प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी करने के लिए हर हाल यह मैच जीतना होगा. मैच से पहले कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, "मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि शनिवार को उनका खेल वास्तव में स्तरीय होगा. हमने इस सीजन में पहली बार एक के बाद एक जीत दर्ज की. यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा सीजन रहा है, लेकिन हमने अच्छा क्रिकेट खेला है. मैं हमेशा टूर्नामेंट के अंत में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर टॉप पर पहुंचने की वकालत करता रहा हूं. मुझे लग रहा है कि हमारे लड़के ऐसा करने वाले हैं."

इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्द्धने ने बताया कि क्यों हुआ इस साल मुंबई का इतना बुरा हाल

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अपने महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम के लिए अहम योगदान देना होगा. पोंटिंग ने कहा, "डेवी (वॉर्नर) ने शीर्ष क्रम में वास्तव में अच्छा काम किया है. हमने यह भी देखा है कि मिशेल मार्श तीसरे नम्बर पर कितने आक्रमक और प्रभावशाली हो सकते हैं. गेंदबाजों में कुलदीप यादव असाधारण रहे हैं और अक्षर काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ने हाल के मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई है. जहां तक हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों का सवाल है, कुछ अच्छे संकेत हैं और बड़े मैचों में जाने के लिए आपको अपने अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता होती है."

कोहली के फॉर्म में लौटते ही सोशल मीडिया झूमा, दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

पोंटिंग ने यह भी कहा कि पिछले दो हफ्तों में दिल्ली कैपिटल्स कैंप के भीतर का माहौल बदल गया है. कोच ने कहा, "मुझे अभी यह एहसास हुआ है कि पिछले कुछ हफ्तों में टीम के भीतर का माहौल थोड़ा अलग रहा है और खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय लेने का हक है. एक कोचिंग ग्रुप के रूप में, हम खिलाड़ियों को उनकी अगली चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश करेंगे और यह निश्चित रूप से एक चुनौती है, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं. मैं बहुत उत्साहित हूं कि शनिवार को हमारे लिए क्या होने वाला है औऱ उम्मीद है हमें एक और सप्ताह के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का मौका मिलेगा."

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com