विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

IPL 2022: रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, बताया कौन होगा उनका ओपनिंग पार्टनर

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन  का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs KKR)और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है.

IPL 2022: रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, बताया कौन होगा उनका ओपनिंग पार्टनर
रोहित शर्मा का खुलासा

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन  का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs KKR)और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है. वहीं, आईपीएल का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई (Mum इस सीजन में अपना पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. नए सीजन को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया से बात की और सीधे तौर पर खुलासा किया कि इस बार उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा. रोहित ने कहा कि, यकीनन वो इस सीजन में ओपनिंग करने वाले हैं और वो ईशान किशन के साथ जोड़ी बनाने को लेकर काफी इच्छुक हैं. हिट मैन ने बताया कि, 'मैं बल्लेबाजी का आगाज करूंगा, (मैं) अतीत में ऐसा करता रहा हूं, इसलिए मैं ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.'

CSK की मुश्किलें बढ़ीं, मोइन अली के बाद अब दीपक चाहर भी पहले मैच से बाहर, जानिए वजह

दरअसल आईपीएल ऑक्शन में ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में फिर से शामिल किया है. ईशान से मुंबई मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. किशन को मुंबई ने सबसे पहले साल 2018 में  6.2 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. मुंबई का यह धाकड़ खिलाड़़ी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फ्रेंचाइजी का दिल जीता, यही कारण रहा कि उन्हें मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदकर टीम में फिर से शामिल कर लिया. मीडिया से बात करते हुए हिट मैन ने डीआरएस (DRS) के नए नियम को लेकर भी अपनी राय दी और कहा कि (MCC) द्वारा जारी नए सुझावों का वो समर्थन कर रहे हैं. अजब-गजब ! बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज को जड़ दिया जोरदार मुक्का- Video

यानी हर पारी में दोनों टीमों को 2-2 DRS दिए जाएंगे. इस नियम पर भी रोहित ने अपनी हामी भरी है. इसके साथ- साथ रोहित ने मांकडिंग को लेकर भी बात की और कहा कि जो नियम मांकडिंग को लेकर बने हैं वो भी काफी अहम है.

हिट मैन ने कहा कि, देखिए देखिए, मांकडिंग अब लीगल हो गया है, इसलिए बल्लेबाजों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी, क्रीज से कब बाहर आना है और कब नहीं, तो यह बहुत सरल है, नियम आ गए हैं और हमें उनका पालन करने की आवश्यकता है.'

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com