आईपीएल 2020 (IPL 2022) के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL 2022 CSK vs GT) को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात से मिली हार के साथ ही चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे बंद हो गए हैं. बता दें कि भले ही मैच में सीएसके को हार मिली लेकिन कप्तान धोनी सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गए. दरअसल मैच के बाद धोनी और कर्स्टन (MS Dhoni-Gary Kirsten) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों को साथ में देखकर फैन्स गदगद हैं. बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था तो कर्स्टन टीम इंडिया के कोच और धोनी कप्तान थे. ऐसे में फैन्स पुरानी यादों में खो गए हैं.
जेम्स एंडरसन की इनस्विंग गेंद पर चारो खाने चित्त हुए जो रूट, देखें Video
Rolling back to 2011! #Classback#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove @msdhoni @Gary_Kirsten pic.twitter.com/7LIZOuf1HC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 16, 2022
सीएसके के ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स वर्ल्ड 2011 की सुनहरी यादों में खो गए. बता दें कि उस दौर में धोनी और कर्स्टन की जोड़ी सुपरहिट रही थी. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कर्स्टन चेन्नई के कप्तान धोनी से बात कर रहे हैं और साथ ही कंधे पर हाथ भी रखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी भी किसी दोस्त की तरह कर्स्टन से मिलते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है.
क्लार्क के कारण OUT हो गए थे साइमंड्स फिर LIVE मैच में ही मांग ली थी 'Beer' की पार्टी- Video
2011 WC Frame pic.twitter.com/G4U6ZrxwIB
— Naman | Dhoni (@Mr_unknown23_) May 16, 2022
बता दें कि सीएसके के खिलाफ मैच के बाद कर्स्टन ने साहा की जमकर तारीफ की है. साहा को लेकर कहा कि, 'जाहिर तौर पर हम उनसे (साहा) काफी प्रभावित हैं.उनका (साहा) टीम में होना शानदार है.वह एक पेशेवर है। और उन्हें आईपीएल और क्रिकेट के सभी प्रारूपों का अच्छा अनुभव है.'
'मंकीगेट' मामले के तीन साल बाद हरभजन से गले मिले थे साइमंड्स
Gary Kirsten 4ever in our .. #WorldCupMasterClass
— Abhinandan (@bu5ul) May 16, 2022
भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा, ‘साहा अपने खेल को समझते है और पावर-प्ले में वास्तव में अच्छा खेलते हैं. हमारे लिए, वह हमेशा एक अहम खिलाड़ी रहे है. जब हमें उनकी जरूरत थी और उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं