काउंटी चैंपियनशिप का रोमांच अपने चरम पर है. इंग्लैंड के इस घरेलू टूर्नामेंट में युवाओं के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी ताल ठोक रहे हैं. बीते 12 से 15 मई के बीच एक ऐसा ही रोमांचक मुकाबला यॉर्कशायर और लंकाशायर (Yorkshire and Lancashire) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में किसी भी टीम की न तो जीत हुई और ना ही हार. यह मुकाबला ड्रा पर छुटा, लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच रोमांच सातवें आसमान पर देखा गया.
दरअसल लंकाशायर की टीम के लिए 39 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) शिरकत कर थे. वहीं यॉर्कशायर की टीम का पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) हिस्सा हैं. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग देखी गई. पहले पहल पहली पारी में रूट का जलवा देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 218 गेंद में 147 रनों की शतकीय पारी खेली.
James Anderson bowls Joe Root ????
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 15, 2022
Big celebs from Jimmy for that wicket!#LVCountyChamp pic.twitter.com/y4FnvUAJ3u
'मंकीगेट' मामले के तीन साल बाद हरभजन से गले मिले थे साइमंड्स
इसके पश्चात् दूसरी पारी में एंडरसन का जादू देखने को मिला. दरअसल एंडरसन के एक इनस्विंग गेंद को जो रूट (04) समझने में पूरी तरह से फेल रहे, और नतीजा रहा रहा कि वह अपना तीनों स्टंप गवां बैठे. एंडरसन की इस धार-धार गेंदबाजी को देख वहां उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. एंडरसन ने इस मुकाबले में कुल तीन सफलता प्राप्त की.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं