CSK Vs DC: चेन्नई के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, धोनी-पंत आमने-सामने, कौन साबित होगा x Factor, संभावित XI

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match: चेन्नई के लिए यह मैच काफी अहम है. दिल्ली से आज मैच हारे तो सीएसके (CSK vs SRH IPL Match) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी

CSK Vs DC: चेन्नई के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, धोनी-पंत आमने-सामने, कौन साबित होगा x Factor, संभावित XI

CSK Vs DC: चेन्नई के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match: चेन्नई के लिए यह मैच काफी अहम है. दिल्ली से आज मैच हारे तो सीएसके (CSK vs SRH IPL Match) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इस समय मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीएसके अपनी उम्मीद बनाए रखने की भरसक कोशिश करेगी. दिल्ली इस समय दस टीमों में पांचवें स्थान पर है और उसके दस मैचों में दस अंक है. पिछले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया. दूसरी ओर गत चैम्पियन चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेआफ में पहुंचना न के बराबर है.  महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ करनी होगी.

बटलर ने लिए Yuzvendra Chahal के मजे, हिन्दी में गाया गाना- 'चार आने की पेप्सी, युजी भाई सेक्सी,'


कौन होगा एक्स फैक्टर (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर टीम के एक्स फैक्टर साबित होंगे. इस सीजन वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं. सीएसके के खिलाफ एक बार फिर वॉर्नर पर दिल्ली की उम्मीद कायम रहेगी.  पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल और पंत को भी बेहतर खेल दिखाना होगा. मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव टीम के लिए काफी अहम है. 

युवराज सिंह ने बताया, क्यों नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान, BCCI के कुछ अधिकारी..'

कौन होगा एक्स फैक्टर (चेन्नई सुपरकिंग्स)
चेन्नई को खिलाड़ियों की चोटों और खराब फॉर्म ने परेशान किया है । दीपक चाहर और एडम मिल्ने चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं जबकि रूतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, अंबाती रायुडू, धोनी, शिवम दुबे और मोईन अली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. डेवोन कोंवे ने तीन मैचों में 144 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो को विकेट मिले हैं लेकिन वे महंगे रहे हैं.

संभावित इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स XI
डेविड वार्नर, मनदीप सिंह/यश ढुल, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन प्रीटोरियस/ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह/शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

Chris Gayle ने ऐसा खुलासा कर चौंकाया, 'मेरे साथ IPL में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया, मैं निराश था..'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिच रिपोर्ट
दिल्ली और सीएसके के बीच मैच Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai  में खेला जाएगा. यहां की पिच समान रूप से गेंदबाजी और बल्लेबाजी को फायदा देती है. इस पिच पर अब तक लीग स्टेज के 15 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 9 में रन चेज और 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यानि आजके मैच में भी टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.