IPL 2022: लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल के लिए अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया पर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर कर फैन्स को नए लोगो की झलक दिखाई है. बता दें कि 24 जनवरी को ही फ्रेंजाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने टीम के नाम की घोषणा की थी. लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर लिया था. राहुल अब इस टीम के कप्तान हो सकते हैं. वहीं, केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और अनकैप्ड रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रूपया देखकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
Soaring towards greatness.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 31, 2022
Lucknow Super Giants is all set to stretch its wings.
Prepare for greatness! #LucknowSuperGiants #IPL pic.twitter.com/kqmkyZX6Yi
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने लोगो में तिरंगा के तीन कलर को बल्ले के साथ जोड़कर रखा है. नए लोगो को देखकर फैन्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. फैन्स को यह लोगो पसंद आ रहा है. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को पहले ही कोच नियुक्त कर दिया था. वहीं, लखनऊ ने भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेटॉर नियुक्त किया है.
PSL: फखर जमां ने 60 गेंद पर कूट दिए 106 रन, उड़ाए बाबर आजम के होश, गेंदबाजों का किया बुरा हाल- Video
आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 11-12 फरवरी को बैंगलोर में होनों वाला है. फ्रेंचाइजी अभी से रणनीति बनाना शुरू कर चुकी है. इस बार के ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के आईपीएल में किस फ्रेंचाइजी की टीम सबसे मजबूत बनकर सामने आती है.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं