विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

पैट कमिंस ने बल्ले से मचाई खलबली, देखकर रोहित शर्मा को लगा शॉक, हार के बाद ऐसे सिर झुका लिया- Video

IPL 2022 KKR vs MI: केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को ऐसी हार मिली है जिसे मुंबई के खिलाड़ी याद नहीं रखना चाहेंगे. 24 गेंद शेष रहते केकेआर ने मुंबई को हरा दिया

पैट कमिंस ने बल्ले से मचाई खलबली, देखकर रोहित शर्मा को लगा शॉक, हार के बाद ऐसे सिर झुका लिया- Video
रोहित शर्मा को लगा शॉक

IPL 2022 KKR vs MI: केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को ऐसी हार मिली है जिसे मुंबई के खिलाड़ी याद नहीं रखना चाहेंगे. 24 गेंद शेष रहते केकेआर ने मुंबई को हरा दिया. केकेआर की जीत में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी उम्मीद मैच से पहले किसी को नहीं था. कमिंस ने बल्लेबाजी के दौरैन मुंबई के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.  खासकर डेनियल सैम्स के ओवर में उन्होंने छक्कों की बरसात कर डाली, सैम्म के एक ओवर में कमिंस ने 35 रन कूट डाले. सैम्स के खिलाफ कमिंस ने एक ओवर में चार छक्के और 2 चौके लगाकर कुल 35 रन बटोरे. कमिंस ने केकेआर की पारी के 16वें ओवर में 35 रन जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया.IPL 2022: पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खोल दिए धागे, सहवाग बोले- मुंह से वड़ा-पाव छीन लिया

बता दें कि यह आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा है. वैसे, आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड पी परमेश्वरन के नाम है. पी परमेश्वरन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 37 रन लुटाए थे. वहीं, हर्षल पटेल ने 2021 के आईपीएल में सीएसके के खिलाफ मैच में भी 37 दिए थे. इसके बाद सैम्स का नंबर आता है. 

बता दें कि केकेआर की जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. रोहित केकेआर की जीत के बाद काफी निराश दिखे और अपने सिर झुकाते हुए नजर आए हैं. आईपीएल के ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. रोहित के इस जेस्चर को देखकर समझा जा सकता है कि केकेआर के खिलाफ मुंबई की यह हार काफी दुख दे गया है. IPL 2022: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, शाहरुख खान ने खुश होकर जो लिखा उसने लूटी महफिल

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

                                                               KKR vs MI मैच पर चर्चा 

बता दें कि मैच में ंमुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए शानदार अर्धशतक जमाया था. वहीं, केकेआर ने 16ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 50 रन और कमिंस ने नाबाद 56 रन बनाकर केकेआर को इस सीजन में तीसरी जीत दिला दी है. कमिंस ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com