विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

IPL 2022: जोस बटलर ने इन दो भारतीय स्पिनरों को माना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खिताब के लिये पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है

IPL 2022: जोस बटलर ने इन दो भारतीय स्पिनरों को माना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
IPL 2022: जोस बटलर ने इन दो भारतीय स्पिनरों को माना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल के आगाज से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान
अश्विन और चहल को माना दुनिया के बेस्ट स्पिनर
आईपीएल का आगाज 16 मार्च से हो रहा है

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खिताब के लिये पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है. रॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल (IPl) में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी. उसने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिये संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर को भी टीम में बनाये रखा था. बांग्लादेश ने वनडे में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में जाकर पहली बार जीती सीरीज

बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और इस साल टीम को खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने रॉयल्स की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नये सत्र की शुरुआत करना, नयी टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है। हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उसमें योगदान देने के लिये इंतजार नहीं कर सकता.

T20I में बना World Record, बहरीन महिला टीम ने 20 ओवर में ठोके 318 रन, इस बैटर ने 66 गेंदों में जड़े धुआंधार 161 रन

बटलर ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र  चहल (Yuzvendra Chahal) दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है. मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है. उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और आलराउंडरों के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल होने जा रहा है.

IPL 2022: केकेआर को लगा झटका, दो बड़े दिग्गज शुरूआती 5 मैच से हुए बाहर

बटलर ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें ‘रिटेन' किया तो वह काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रख सकती, इसलिए रिटेन किये जाने पर बहुत अच्छा लगा। मैंने हमेशा इस टीम के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और इससे मेरी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं. रॉयल्स इस साल अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा.

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com