इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के करीब 15 साल के इतिहास में अगर कुछ टीमों ने चैंपियन बनने का सुख हासिल किया है, तो उसमें से डेक्कन चार्जर्स भी है. डेक्कन चॉर्जर्स की टीम टूर्नामेंट के दूसरे ही साल में अगर चैंपियन बनने में सफल रही, तो उसमें एंड्र्यू सायमंड्स (Andrew Symonds dies) का योगदान बहुत ही खास था. जाहिर है कि ऐसे में डेकन चार्जर्स के फैंस भी इस ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर खासतौर पर याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. डेकन चार्जर्स की टीम एक ही सीजन में खेली थी और यह साल 2009 का समय था. इस टीम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी रहे थे, लेकिन एंड्रयू सायमंड्स का टीम को चैंपियन बनाने में योगदान बहुत ही खास था. बाद में इस टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: जब सायमंड्स ने पूरा नहीं होने दिया टीम इंडिया का सपना, जाने दिवंगत क्रिकेटर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
डेक्कन चार्जर्स के फैंस उन पलों को याद कर रहे हैं
Lots of Andrew Symonds memories around. But for me, the big man throwing himself around in the field will never get old. pic.twitter.com/Ed46O9gBv1
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) May 14, 2022
सोशल मीडिया के दौरे में यह याद करने का तरीका उम्दा है
Before Warner and Rashid, there was Gilly and Symonds for Hyd fans. One of my first favourite all rounder, still remember his days in Deccan chargers. What an absolute gun player he was. #RIPSymonds pic.twitter.com/I5XITR8QgI
— Ryuzaki (@Ryuzaki_cricket) May 14, 2022
यह भी पढ़ें: साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक, सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों ने किया याद
वास्तव में कमी सभी को सायमंड्स की खलेगी
We Deccan Chargers fans miss you legend pic.twitter.com/p1ITfSQf9W
— Max (@tarak_fangirl) May 15, 2022
योगदान अच्छा होता है, तो सभी याद करते हैं
Rip Andrew Symonds
— SunRisersFc (@SUNRISERSU) May 15, 2022
We Hyderabadi PPL never forgot ur contribution for Deccan chargers u always gives 100 percent on the field off the field
we miss u Roy #AndrewSymonds #Cricket #Deccanchargers pic.twitter.com/iDi9upSaCe
हैदराबाद का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स ही था...सनराइजर्स ने भी याद किया है
We're saddened to learn of the tragic demise of Australian legend Andrew Symonds.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 15, 2022
Rest in Peace, Roy pic.twitter.com/sp6rTKri2k
कुछ ऐसा योगदान रहा था सायमंड्स का खिताब जीत में
साल 2009 में हैदराबाद टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स हुआ करता था. इस साल सायमंड्स ने टीम के लिए कुल आठ मैच खेले. यूं तो गिलक्रिस्ट ने खेले 16 मैचों में टीम के लिए सबसे ज्यादा 495 रन बनाए थे, लेकिन सायमंड्स का 8 मैचों में औसत सबसे ज्यादा था. तब एंड्रयू नने 35.57 कका औसत निकाला. जबकि इतने ही मैचों में फेंके 24 ओवरों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं