विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

IPL 2022: धोनी 40 की उम्र में औसत के मामले में बने नंबर-1, इन चार दिग्गजों को दी मात

IPL 2022: वास्तव में धोनी का 40 की उम्र में यह औसत बहुत कुछ बताने और कहने को काफी है. माही बाकी चार लीजेंडों से आगे निकल  गए हैं और अब उनका चालीस की उम्र में औसत क्रिस गेल से कुछ ज्यादा 32.83 का हो गया है.

IPL 2022: धोनी 40 की उम्र में औसत के मामले में बने नंबर-1, इन चार दिग्गजों को दी मात
IPL 2022: एमएस धोनी को लेकर फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चे हैं
नई दिल्ली:

दो दिन पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में जो चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कपतान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने किया, उसके चर्चे अभी तक देशवासियों की जुबां पर हैं, धोनी के फैंस अभी  तक झूम रहे हैं. और झूमें भी क्यों न. आखिरकार मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में जयदेव उनाडकट के ओवर में जिस अंदाज में उन्होंने 17 रन बटोरते हुए 13 गेंदों पर नाबाद 28 बनाकर जो जीत दिलायी, उसने चाहने वालों को उस धोनी के दर्शन करा दिए, जो सालों पहले नियमित रूप से देखा जाता था. गावस्कर और जडेजा ने जिस अंदाज में मैच के बाद अपने 41वें साल में चल रहे धोनी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी, वह बताता है कि धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर भर है. 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने किया ऐलान, इन तारीखों को खेला जाएंगे प्ले-ऑफ मुकाबले

बहरहाल, धोनी ने इस पारी से यही प्वाइंट ही साबित नहीं किया, बल्कि आंकड़ों के पहलू से भी बड़े-बडे़ दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इन दिग्गजों में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर जैसे लीजेंड शामिल हैं. जी हां, जब आईपीएल के इतिहास में चालीस की उम्र में सबसे बेहतर औसत की बात आती है, तो एमएस इन तमाम लीजेडों से आगे निकलकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जो धोनी की फिटनेस रूपी एक पहलू को भी बताता है. हम बता दें कि यह औसत वही है जो चालीस साल की उम्र के बाद निकलकर आया है. 

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे गावस्कर और चोपड़ा ने की हार्दिक की जमकर तारीफ, सनी बोले कि...

आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में जो खिलाड़ी 40 साल के रहे हैं और अगर इनमें शीर्ष पांच की बात की जाए, तो इनमें सचिन सबसे पीछे हैं, जिनका औसत 23.43 का औसत चालीस की उम्र में रहा है. वहीं क्रिस गेल (30.36) दूसरे, राहुल द्रविड़ (29.44) तीसरे और एडम गिलक्रिस्ट (27.41) चालीस साल की उम्र में सर्वश्रेष्ठ औसत निकालने वालों में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन आप जब एमएस धोनी को देखोगे, तो उनका औसत आईपीएल में किसी युवा से कम नहीं है. वास्तव में धोनी का 40 की उम्र में यह औसत बहुत कुछ बताने और कहने को काफी है. माही बाकी चार लीजेंडों से आगे निकल  गए हैं और अब उनका चालीस की उम्र में औसत क्रिस गेल से कुछ ज्यादा 32.83 का हो गया है. अब जबकि एमएस हो सकता है कि अगले साल भी आईपीएल खेल लें, तो यह औसत ऊपर ही जाएगा. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com