विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

IPL 2022: मैक्सवेल ने तिलक को रन आउट करने के लिए हवा में लगाई चीते की तरह छलांग, देखें Video

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इस सीजन के पहले ही मुकाबले में उम्दा क्षेत्ररक्षण करते हुए तिलक वर्मा को रन आउट कर सबको हैरान कर दिया है.

IPL 2022: मैक्सवेल ने तिलक को रन आउट करने के लिए हवा में लगाई चीते की तरह छलांग, देखें Video
मैक्सवेल ने तिलक वर्मा को किया रन आउट
मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 33 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की आईपीएल के 15वें सीजन में एंट्री हो गई है. इससे पहले वह अपनी टीम आरसीबी के लिए व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस सीजन के शुरूआती तीन मुकाबले नहीं खेल पाए थे. मैक्सवेल ने इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में उम्दा क्षेत्ररक्षण करते हुए सबको हैरान कर दिया है. दरअसल उन्होंने एमआई के 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जिस तरह से रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसे देख हर कोई हैरान है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मैदान में सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऑफ साइड में क्षेत्ररक्षण कर रहे मैक्सवेल ने बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए हवा में छलांग लगाकर उन्हें रन आउट करते हुए पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

आज के मुकाबले में तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटने पर मजबूर हुए. इससे पहले उनका इस सीजन में बल्ला जमकर चल रहा था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 22 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी. इसके पश्चात् वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 33 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 61 रन बनाने में कामयाब रहे. 

IPL 2022: त्रिपाठी ने धोनी के धुरंधरों के खोल डाले धागे, राहुल के सामने एक न चली किसी की

इन दोनों पारियों के बाद उन्होंने बीते छह अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेला. इस मुकाबले में वह 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाने में कामयाब रहे.

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो मुंबई की टीम बैंगलौर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में कामयाब रही है.

देखिए 4 लगातार हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान रविंद्र जडेजा, आगे का प्लान भी बताया

टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com