IPL 2022: दीपक बोले कि और मजबूत होकर वापसी करूंगा, सोशल मीडिया पर मांगी दुआ, तो फैंस बोले कि...

IPL 2022: दीपक को लगी चोट ने उन्हें और उनके परिवार को मोटी आर्थिक चोट दी है, जिसका उन्हें बहुत ही ज्यादा मलाल रहेगा

IPL 2022: दीपक बोले कि और मजबूत होकर वापसी करूंगा, सोशल मीडिया पर मांगी दुआ, तो फैंस बोले कि...

IPL 2022: दीपक का आईपीएल से बाहर होना उनके लिए मोटा नुकसान लेकर आया है

खास बातें

  • दीपक के आईपीएल से बाहर होने की पुष्टि की गवर्निंग काउंसिल ने
  • चाहर और परिवार को मोटा आर्थिक नुकसान
  • मेरे लिए दुआ करो-दीपक
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि शुक्रवार को गवर्निंग काउंसिल ने कर दी, तो वहीं इस पेसर ने ट्विटर पर आकर लगे अपने जोर के झटके के प्रति गम जाहिर किया है. वैसे तो दीपक के बाहर होने की खबर शुक्रवार को ही बाहर आ गयी थी, जिसके बाद उन्हें 14 करोड़ रुपये की मोटी चपत लगी है. निश्चित ही, दीपक चाहर और उनका परिवार इस नुकसान को लेकर खासे दुखी होंगे और उनकी इस पीड़ा को सहज ही समझा जा सकता है. 

दीपक ने ट्वीट पर किए पोस्ट में लिखा कि "मैं माफी चाहता हूं कि दुर्भाग्यवश मैं चोट के कारण आईपीएल के जारी सीजन में नहीं खेल पाऊंगा. मैं वास्तव में टूर्नामेंट में खेलना चाहता था, लेकिन अब मैं हमेशा की तरह और बेहतर, मजबूत होकर वापसी करूंगा. हमेशा की तरह ही मेरा समर्थन करने और शुभकामनाएं देने के लिए आपका शुक्रिया. आपकी दुआओं की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: केकेआर के युवा पेसर भी हुए बाहर, विकल्प का भी हुआ ऐलान, तो दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो हुए कोविड संक्रमित


जाहिर है कि दीपक के बाहर होने से उनके चाहने वालों, साथियों और समर्थकों के बीच खासी निराशा है. दीपक ने मैसेज पोस्ट किया, तो चाहने वालों ने भी उनसे सहानुभूति जतायी है  और इन फैंस ने अपने-अपने जवाब से दीपक की हौसलाअफजायी की है. 

फैंस कह रहे हैं कि टी20 विश्व कप के लिए जरूर फिट रहना

इस फैन ने दीपक के आर्थिक नुकसान पर दुख प्रकट किया है...लेकिन मेरे भाई रकम 14 करोड़ है

यह भी पढ़ें: बेटा बन गया करोड़पति, फिर भी पेट पालने के लिए फलों की दुकान चला रहे क्रिकेटर के पिता

दुआएं तो फैंस ने देनी शुरू कर दी हैं

दो राय नहीं कि चेन्नई को बहुत ही ज्यादा दीपक की कमी खलेगी

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com