IPL 2022 CSK Vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, धोनी का अर्धशतक रहा बेअसर

IPL 2022 CSK Vs KKR : कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. सीएसके ने केकेआर को 132 का लक्ष्य दिया था,

IPL 2022 CSK Vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, धोनी का अर्धशतक रहा बेअसर

IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर और सीएसके के बीच धमाकेदार मुकाबला

IPL 2022 CSK Vs  KKR : कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. सीएसके ने केकेआर को 132 का लक्ष्य दिया था, पहले विकेट के लिए रहाणे और अय्यर ने मिलकर 43 रन की साझेदारी कर सीएसके को मैच से बाहर कर दिया था. हालांकि ब्रावो ने बाद में 3 विकेट लेकर मैच को रोमांचक करने की कोशिश की लेकिन सैम बिलिंग्स ने 22 गेंद पर 25 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से केकेआर की ओर मोड़ दिया. बाद में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को शानदार जीत दिला दी. सीएसके की ओर से ब्रावो ने 3 और मिचेल सेंटनर को 1 विकेट मिला. इससे पहले पहले मैच में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए. धोनी ने 50 रन की नाबाद पारी खेली और जडेजा 28 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.  स्कोरकार्ड

IPL 2022: ब्रावो ने लूटी महफिल, विकेट लेने के पर अनोखे अंदाज में झूमे, फैन्स देखकर गदगद- Video

बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है.कोरोना को देखते हुए आईपीएल के इस सीजन में सभी मैच महाराष्ट्र में होने वाला है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए