क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के काफी करीब है. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन की शुरुआत कल से हो रही है. इस दौरान सभी टीमें अपने चहेते खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. आईपीएल इतिहास में अबतक देखा गया है कि ऑलराउंडरों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है. दरअसल ये खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और अपनी उम्दा क्षेत्ररक्षण से टीम को सभी क्षेत्रों में लाभ पहुंचाने में माहिर होते हैं. ऐसे में इस बार भी नीलामी प्रक्रिया में सभी टीमों की नजर कुछ स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. ऐसे में बात करें इस बार किन तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए सभी टीमों के जमकर टक्कर देखी जा सकती है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh):
ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बार आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाने में 30 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श का प्रमुख योगदान रहा. T20 वर्ल्ड कप में मार्श के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए इस बार सभी टीमें उनके उपर अपनी नजर गड़ाए रहेंगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के पास आईपीएल में भी खेलने का अनुभव प्राप्त है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 21 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 17.3 की एवरेज से 225 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 19 पारियों में 21.0 की एवरेज से 20 सफलता प्राप्त की है.
IND vs WI 3rd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण
जेसन होल्डर (Jason Holder):
दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में सभी फ्रेंचाइजी की नजर 30 वर्षीय पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर के उपर टिकी रहेगी. होल्डर ने बीते सीजन अपनी टीम एसआरएच के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी उम्दा गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 26 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 14.5 की एवरेज से 189 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 26 पारियों में 22.4 की एवरेज से 35 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन खर्च कर चार विकेट है.
IPL 2022: खिताब जीतने के लिए दिल्ली का रोडमैप हुआ तैयार, टीम सात खिलाड़ियों को करेगी टारगेट
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur):
हार्दिक पांड्या के बाद मौजूदा समय में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में किसी खिलाड़ी ने लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया है तो वह 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ही हैं. उन्होंने देश के लिए अबतक 50 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 82 विकेट चटकाए हैं. यही नहीं उन्होंने इतने मुकाबलों ही मुकाबलों में 500 से अधिक रन भी बनाए हैं.
आईपीएल में घरेलू खिलाड़ियों की सभी फ्रेंचाइजी की बीच जबरदस्त मांग रहती है. उपर से अगर वह खिलाड़ी ऑलराउंडर हो तो वह सोने पर सुहागा है. ठाकुर ने आईपीएल में अबतक 61 मैच खेलते हुए 60 पारियों में 27.9 की एवरेज से 67 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्हें अबतक अपना कुछ खास जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है.
मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं