विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

IND vs WI 3rd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs WI 3rd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जहां कैरेबियाई टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर सम्मान के साथ इस श्रृंखला को समाप्त करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले को भी जीतकर जारी श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमी अबतक काफी प्रसन्न हैं और लोग तीसरे मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. ऐसे में बात करें तीसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs WI: खास लिस्ट में शामिल होने से महज एक जीत दूर कैप्टन रोहित, टीम इंडिया का इतिहास होगा चेंज

तीसरे वनडे मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और वेस्टइंडीज की टीम?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 11 फरवरी यानी आज खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 1:30 बजे से शुरू होगा.

भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

तीसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

तीसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मयंक अग्रवाल और ईशान किशन.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com