विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

IPL 2022: चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

IPL 2022: चोट के कारण सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मुंबई इंडिंयस ने बाकी बचे मैचों के लिए आकाश माधवाली (Akash Madhwal) को टीम में शामिल कर लिया है

IPL 2022: चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
Suryakumar Yadav की तस्वीर आईपीएल

IPL 2022: चोट के कारण सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मुंबई इंडिंयस ने बाकी बचे मैचों के लिए आकाश माधवाली (Akash Madhwal) को टीम में शामिल कर लिया है. माधवाल उत्तराखंड के 28 वर्षीय मध्यम गति के गेंदबाज हैं, जिन्होंने 15 टी 20 खेले हैं और 26.60 की औसत से 15 विकेट लिए हैं, उन्हें मुंबई ने 20 लाख की कीमत में टीम में शामिल किया है. बता दें कि इस सीजन अब मुंबई के केवल 2 ही मैच बचे हैं. 5 बार की चैंपियन मुंबई का परफॉर्मेंस इस सीजन अच्छा नहीं रहा था. 

IPL 2022: टिम डेविड ने बताया कि कब उन्हें यह महसूस हुआ कि...

अब तक खेले 12 मैचों में मुंबई को 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. सिर्फ सूर्यकुमार ही इस सीजन फॉर्म में रहे थे. मुंबई इंडियंस 10 टीमों वाली प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है. सूर्यकुमार की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 8 मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनानें में सफल रहे.

कैच लेने के बाद Riyan Parag ने खूब मचाया बवाल, ऐसी हरकत कर ली अंपायर की फिरकी - Video

बता दें कि आकाश मधवाल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने 2019 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो तीनों प्रारूपों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से खेल चुके हैं.आकाश को आईपीएल 2022 में मुंबई ने सपोर्ट टीम में शामिल किया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस का प्रेसिजन कैंप के लिए चुना गया था. काफी समय से आकाश मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी कर रहे थे. आखिर में अब उन्हें आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम में ऑफिशियली शामिल कर लिया गया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

सूर्यकुमार बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं. बता दें कि आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऐसे में देखना होगा कि टीम का जब ऐलान किया जाएगा तो क्या सूर्यकुमार भारतीय टीम में अपनी जगह बना पाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप
IPL 2022: चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल