IPL 2021: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है, अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. आईपीएल 2021 के पहला मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) की टीम के साथ होने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से होगा. हर बार की तरह एक बार फिर मुंबई टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम दूसरी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत हैं, हर ़डिपार्टमेंट में यह टीम दूसरी टीमों के मुकाबला ज्यादा सशक्त नजर आ रही है.
टीम के मजबूत स्तंभ, मैच विनर
मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, क्रुनाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के मजबूत स्तंभ हैं. टूर्नामेंट के मैचों में इन खिलाड़ियों का चलना टीम की जीत का गारंटी है. इस बार भी ये खिलाड़़ी अपना 100 फीसदी देकर टीम को छठी बार चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं टीम के एक्स फैक्टर
मुंबई इंडियंस की टीम के एक्स फैक्टर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं. दोनों का फॉर्म शानदार रहा है. आईपीएल में दोनों मुंबई की टीम के लिए काफी अहम है. इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं.
टीम के कमजोर पक्ष
लसिथ मलिंगा से न होने से इस बार मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का पूरा भार जसप्रीत बुमराह पर होगी. बुमराह एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास काफी सारा अनुभव है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मलिंगा के न होने से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इस सीजन में कैसी रहती है. यदि बुमराह का फॉर्म नहीं चला तो धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान और अर्जुन तेंदुलकर नीशम और मार्को जेन्सेन पर गेंदबाजी का पूरा दारोमदार आ जाएगा.
राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस में दो ही ऐसे स्पिनर हैं जिन्हें टूर्नामेंट में लगातार मौके मिलते हैं. क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहल पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. इस बार मुंबई की टीम में पीयूष चावला को भी शामिल किया गया है. ऐसे में देखना दिलस्प होगा कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किस स्पिनर पर ज्यादा भरोसा करते हैं. मुंबई इंडियंस को अपने 5 मैच चेन्नई में खेलने हैं, जहां स्पिन गेंदबाजी काफी अहम हो जाती है.
मुंबई इंडियंस के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
मुंबई इंडियंस की टीम 2019 और 2020 में लगातार 2 सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. यदि इस बार भी आईपीएल का खिताब मुंबई जीतने में सफल रहती है तो यह टीम आईपीएल के इतिहास में इकलौता ऐसी टीम बन जाएगी जिसके पास लगातार 3 साल खिताब जीतना का रिकॉर्ड होगा. अबतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ऐसी टीम है जिसने लगातार 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है.
जब आईपीएल में नजर आई बाप-बेटे की जोड़ी, अब सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी हुए IPL का हिस्सा
मुंबई इंडियंस की टीम का पूरा शेड्यूल
9 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे, चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
13 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
17 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
20 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
23 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
29 अप्रैल, गुरुवार 3.30 नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
1 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
4 मई, मंगलवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस
8 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
10 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
13 मई, गुरुवार 3.30 बजे बेंगलुरु : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
16 मई, रविवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
20 मई, गुरुवार 3.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
23 मई, रविवार दोपहर 3.30 बजे कोलकाता : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला , युद्धवीर चरक, मार्को जैनसन, अर्जुन तेंदुलकर और जिमी नीशम
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं