
MI vs RR Live Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 24वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर से क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डिकॉक 50 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा पोलार्ड ने आखिरी समय में आतिशी पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी. पोलार्ड ने 8 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली. वहीं, क्रुणाल पंड्या ने 26 गेंद पर 39 रन की अहम पारी खेली. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस को 2 विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला. टूर्नामेंट मे यह चौथी जीत है. स्कोरकार्ड
They are back on track @mipaltan !!! The Champs will take some stopping AGAIN !!! #IPL
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 29, 2021
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और मुंबई को 172 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई की ओर से पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने की, दोनों ने मिलकर 49 रन की साझेदारी की, रोहित शर्मा को क्रिस मॉरिस ने आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया था. रोहित 14 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की ओर से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 16 रन बनाकर क्रिस मॉरिस का शिकार बने. मुंबई को दूसरा झटका 83 रन के स्कोर पर लगा है. यादव के आउट होने के बाद क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी के लिए आए हैं. क्विंटन डिकॉक ने अपना अर्धशतक जमाते हुए पंड्या के पारी को संभाला. क्रुणाल पंड्या 39 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए, इसके बाद डिकॉक ने पोलार्ड के साथ मिलकर मुंबई को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी.
राजस्थान की पारी
इससे पहले राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए, राजस्थान की ओर से बटलर और सैमसन ने 41 और 42 रन की पारी खेली, शिवम दुबे ने 35 रन बनाए. मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह और बोल्ट को 1-1 विकेट मिला. राजस्थान के कप्तान सैमसन 42 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. संजू सैमसन ने 42 रन की पारी खेली, सैमसन के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा था. सैमसन के बाद दुबे भी ज्यादा देर तक क्रीज में नहीं रूक पाए, 35 रन बनाकर दुबे बुमराह का शिकार बने.
बता दें कि राजस्थान की ओर से जोस बटलर औऱ जायसवाल ने पारी का आगाज किया. दोनों ने मिलकर टीम को आक्रमक शुरूआत दी. जोस बटलर 41 रन बनाने के बाद आउट हुए, उन्हें राहुल चाहर ने आउट कर पवेलियन भेजा. जायसवाल के साथ मिलकर बटलर ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 66 रन जोड़े. बटलर के आउट होने के बाद कप्तान सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं. यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. जायसवाल को भी राहुल चाहर ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. यशस्वी ने तेज पारी खेली और 20 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान को दूसरा झटका 91 रन के स्कोर पर लगा था..
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मदद को बढ़ाया हाथ COVID रिलीफ फंड में दान में दिए 7.5 करोड़ रूपये
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान
Toss Update: @mipaltan captain @ImRo45 wins the toss and has opted to bowl first against @rajasthanroyals led by @IamSanjuSamson in Match 24 of #VIVOIPLhttps://t.co/jRroRFWVBm #MIvRR pic.twitter.com/8QmMABOEVJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
Off for our first match of the season in Delhi!
Use #HallaBol to wish the Royals well. #RoyalsFamily | #PadengeBhaari | #MIvRR | @goelpipes pic.twitter.com/jv2VF3ngTE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2021
Our Paltan is ready to support us from ahead of our encounter against RR #OneFamily #MumbaiIndians #MIKhelTakaTak https://t.co/6CyGLhpW11 pic.twitter.com/EDVagFZSBI
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021
CSK vs SRH: IPL में David Warner का धमाकेदार कारनामा, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं