Shashi Tharoor Meets Gautam Gambhir: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आलोचना झेल रहे गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए भारत के कोच की नौकरी को "प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम" बताया. थरूर नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले T20I से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा कोच गंभीर से मिले. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए, थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के साथ चुनौतीयों पर पर जोर दिया.
उन्होंने गंभीर को अपना पुराना दोस्त भी बताया. गंभीर 2019 से 2024 के बीच लोकसभा में पूर्वी दिल्ली सीट से BJP के सांसद भी रह चुके हैं.
"नागपुर में, अपने पुराने दोस्त @GautamGambhir के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत का आनंद लिया, जो PM के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले व्यक्ति हैं! लाखों लोग रोज़ उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते रहते हैं. उनके शांत दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व के लिए प्रशंसा. उन्हें सभी सफलता की शुभकामनाएं आज से ही," उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा.
In Nagpur, enjoyed a good &frank discussion with my old friend @GautamGambhir, the man with the hardest job in India after the PM's! He is being second-guessed by millions daily but stays calm &walks on undaunted. A word of appreciation for his quiet determination and able… pic.twitter.com/LOHPygVV0E
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2026
इस संदेश के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने शशि थरूर का शुक्रिया अदा किया और उनके पोस्ट पर इसे लेकर संदेश लिखा, कोच गौतम ने लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर जी, जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित "असीमित अथॉरिटी" के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा.
Thanks a lot Dr @ShashiTharoor! When the dust settles, truth & logic about a coach's supposedly “unlimited authority” will become clear. Till then I'm amused at being pitted against my own who are the very best! https://t.co/SDNzLt73v5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 21, 2026
तब तक मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है जो सबसे अच्छे हैं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं