विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2020

IPL 2020 MI vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2020 के पहले मैच में (MI vs CSK) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.

IPL 2020 MI vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPL 2020 MI vs CSK. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

IPL 2020 के पहले मैच में (MI vs CSK) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में ब्रावो को शामिल नहीं किया गया है.चोट की वजह से आईपीएल का पहला मैच ड्वेन नहीं खेल रहे हैं.  स्कोरकार्ड

अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए जिसमें 17 मैच में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं 11 मैच चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है. हालांकि मुंबई की टीम बड़े मुकाबले में चेन्नई पर हमेशा भारी रही है. बता दें कि अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल के 3 ओपनिंग मैच खेले गए हैं जिसमें 2 बार मुंबई और एक बार चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है. गौरतलब है कि 2018 के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें एक दूसरे खिलाफ मैदान पर उतरी थी जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)  ने बाजी मारते हुए मुंबई को 1 विकेट से हराया था. 

मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, दीपक चाहर, पियूष चावला, लुंगी नगिडी

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: