विज्ञापन

बालाकोट, राजस्थान और ऑपरेशन सिंदूर का अनूठा संयोग... पीएम मोदी ने क्या कुछ बताया

पीएम मोदी ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा' आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है.

पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के पराक्रम की जमकर की तारीफ

जयपुर:

पीएम मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए तीनों सेनाओं के अदम्य साहस और शौर्य की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने पहली बार सार्वजनिक मंच पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि पहलगाम हमले का बदला किस तरह लिया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है. एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'. क्या संयोग है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं राजस्थान आया हूं.

Latest and Breaking News on NDTV
यह संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर ही हुई थी. वीर भूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है. इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीर भूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है.

बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : बात होगी तो सिर्फ POK की होगी... बीकानेर की रैली से पाकिस्तान को पीएम मोदी की दो टूक

जब सिंदूर बारुद बनता है तो नतीजा क्या होता है...

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज उन्होंने कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज उन्हें पता चल गया.  जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वो आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं, ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है.

मोदी सीना तानकर खड़ा है और लहू गर्म है

पीएम मोदी ने कहा कि पहले घर में घुसकर किया था वार अब सीधे किया सीने पर प्रहार है. आतंक का फन कुचलने की यही नीति है यही रिति है यही भारत है नया भारत है. हमारी सेना तय करेगी और शर्ते भी हमारी होगी एटम बम की गीदड़ भभकी से भारत नहीं डरेगा. आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकारों को अलग नहीं देखेंगे. पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट वाला ये खेल नहीं चलेगा. पीएम मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है, मोदी का दिमाग ठंडा है ठंडा है लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है. इस दौरान पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के साहस की प्रशंसा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com