पीएम मोदी ने रैली के दौरान लोगों के जोश को देखकर उन्हें किया प्रणाम
पीएम मोदी के इंतजार में बीकानेर में हजारों की संख्या में लोग रैली स्थल पर मंच पर नजरें गड़ाए बैठे थे. पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे तो चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. पीएम मोदी ने भाषण शुरू किया लेकिन पीएम को अपने सामने देख लोगों का जोश इतना हाई था कि वो लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते जा रहे थे. पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार किया. अपने भाषण के बीच पीएम मोदी कई बार रुके, रैली स्थल पर मौजूद लोगों के जोश को देखते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन लोगों को उत्साह कम होता नहीं दिख रहा था. आखिरकार पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और वहां मौजूद लोगों से शांत रहने की अपील की. लेकिन मोदी-मोदी के नारे फिर भी कम नहीं हुए.

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, एक बार फिर वहां मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में अब भारत पर किसी तरह का आतंकी हमला होता है, तो उसकी कीमत ना सिर्फ पाकिस्तान की सेना को बल्कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया था.जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वो घरों में दुबके पड़े हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं.

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन सूत्रों पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी. दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये खेल अब नहीं चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं