
IPL 2020: हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस समय भारत में ही हैं और कुछ दिन के बाद यूएई जाएंगे. बता दें कि मां की बीमारी के कारण सीएसके की टीम (Chennai Super KIngs) के साथ यूएई नहीं जा सके थे. बता दें कि भज्जी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो तमिल में सीएसके फैन्स को आईपीएल के मजे लेने की बात कर रहे हैं. तमिल फैन्स के लिए अपने मैसेज में भज्जी ने सभी से कोरोना वायरस (COVID-19) के बचने की सलाह दी है और साथ ही मास्क पहने को कहा है. भज्जी 10 दिन के अंदर आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो सकते हैं.
हरभजन के इस वीडियो पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने चुटकी ली है और मजेदार कमेंट किया है. युवी ने भज्जी के इस वीडियो पर कमेंट में लिखा है, ' पाजी बर्फ आ गई..' युवी के कमेंट को देखकर फैन्स काफी मजे ले रहे हैं.

बता दें कि 21 अगस्त को सीएसके की पूरी टीम यूएई पहुंच गई है. खिलाड़ी इस समय क्वारंटीन में रह रहे हैं. हरभजन सिंह को सीएसके ने 2018 के ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल किया था. भज्जी ने आईपीएल में 160 मैच खेले हैं और 150 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस बार आईपीएल यूएई में होना है, ऐसे में भज्जी सीएसके के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यूएई की विकेट स्पिनरों को मदद देने वाली है. चेन्नई की टीम में स्पिनर काफी ज्यादा हैं जिससे उन्हें इस बार काफी फायदा होने वाला है. सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी एक बार फिर रोमांच पैदा करने वाली है. 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन होना है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं