विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

श्रीनिवासन ने सुरेश रैना को लेकर कहा- 'बेटे की तरह मानता हूं लेकिन CSK में वापसी का फैसला मेरा नहीं होगा..'

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) के लिये सुरेश रैना (Suresh Raina) ‘बेटे’ की तरह हैं और बुधवार को उन्होंने कहा कि इस हरफनमौका की टीम में वापसी पर फैसला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाले टीम प्रबंधन द्वारा किया जायेगा.

श्रीनिवासन ने सुरेश रैना को लेकर कहा- 'बेटे की तरह मानता हूं लेकिन CSK में वापसी का फैसला मेरा नहीं होगा..'
सुरेश रैना मेरे बेटे की तरह, उनकी वापसी का फैसला मैं नहीं कर सकता- श्रीनिवासन
  • श्रीनिवासन ने सुरेश रैना को फिर से दिया बयान
  • श्रीनिवासन बोले- बेटे की तरह मानता हूं, लेकिन वापसी का फैसला मेरा नहीं
  • निजी कारणों की वजह से रैना ने आईपीएल 2020 से लिया नाम वापस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) के लिये सुरेश रैना (Suresh Raina) ‘बेटे' की तरह हैं और बुधवार को उन्होंने कहा कि इस हरफनमौका की टीम में वापसी पर फैसला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाले टीम प्रबंधन द्वारा किया जायेगा. पिछले हफ्ते रैना कोविड-19 (COVID-19) के 13 मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दुबई में शिविर से लौट आये थे, जिसमें राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल थे।. उनके ‘बायो बबल' के कथित उल्लंघन के संबंध में कुछ विवाद था लेकिन इस खिलाड़ी ने इससे साफ इंकार किया है.BCCI के पूर्व अध्यक्ष शुरू में रैना के जाने से नाराज थे लेकिन बाद में वह थोड़े नरम हो गये। इस खिलाड़ी ने भी लगता है कि श्रीनिवासन से बात की है और उन्हें पितातुल्य बताते हुए संकेत दिया कि वह शायद शिविर में वापस लौट सकते हैं.

श्रीनिवासन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं उसे बेटे की तरह ही समझता हूं. आईपीएल (IPL) में टीम की सफलता का कारण यह है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है. इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है। मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा. तो क्या उन्हें रैना के संयुक्त अरब अमीरात में वापसी और आईपीएल में खेलने की उम्मीद है? तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘‘देखिये, कृपया समझिये, कि वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है (कि रैना वापस लौटता है या नहीं). 

उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं। टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं। मैं खिलाड़ियों का मालिक नहीं हूं. श्रीनिवासन का कहना है कि रैना पर फैसला टीम प्रबंधन लेगा जिसका मतलब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन से है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट कप्तान नहीं हूं. मैंने उन्हें (टीम प्रबंधन) कभी नहीं कहा कि किसे खिलाइये, किसे नीलामी में लीजिये, कभी नहीं. हमारे पास सर्वकालिक महान कप्तान है. इसलिये मुझे क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए? ''

VIDEO: सुरेश रैना ने कहा- श्रीनिवासन मेरे पिता की तरह हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com