
हरभजन सिंह भारतीय टीम में भी एमएस धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-खेल को बेहतर ढंग से समझते हैं महेंद्र सिंह धोनी
आगे की स्थिति का आकलन कर योजना तैयार रखते हैं
इस आईपीएल सीजन में CSK के लिए खेलेंगे भज्जी
इस वजह से मार्टिन गप्टिल के मामले में बड़ी गलती कर गईं आईपीएल फ्रेंचाइजी
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा, 'माही की कप्तानी में और उनके साथ खेलना हमेशा बेहतरीन होता है. मैं इस मौके का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं. हमारा और पूरी टीम को लक्ष्य इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने पर है.' गौरतलब है कि हरभजन, मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. अव वे इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं. बेंगलुरू में हुई आईपीएल नीलामी ने उन्हें इस बार CSK ने खरीदा है. उन्होंने कहा कि मैं चेन्नई की टीम के साख खेलने को लेकर बेताब हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दो मजबूत टीमों का हिस्सा बनना अपने आप में खास है. मुंबई इंडियंस के साथ मेरा 10 वर्ष का समय बेहतरीन रहा. अब मैं एक और खास टीम चेन्नई का हिस्सा हूं. चेन्नई मैं आ गया हूं. हम यलो जर्सी पहनकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
वीडियो: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी
हरभजन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस के बीच का मुकाबला बेहद दबाव भरा होता है. कैसी भी परिस्थितियां हों, दोनों टीमें जुझारू क्षमता दिखाते हुए आखिर तक संघर्ष के लिए जानी जाती हैं. चैंपियन टीमों की खेलने की यही स्टाइल होती है वे अपने सम्मान को ध्यान में रखकर पूरे जुनून के साथ मुकाबला करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं