विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

IPL 2017: नीलामी में बिना बिके रह गए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए खुशखबरी, किंग्‍स इलेवन पंजाब ने चुना

IPL 2017: नीलामी में बिना बिके रह गए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए खुशखबरी, किंग्‍स इलेवन पंजाब ने चुना
ईशांत शर्मा को किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम में स्‍थान मिल गया है (फाइल फोटो)
आईपीएल-10 की नीलामी में बिना बिके रह गए ईशांत शर्मा को आखिरकार खुशखबरी मिली है. बुधवार, 5 अप्रैल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम में उन्‍हें स्‍थान मिल गया है. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को चोटग्रस्‍त मुरली विजय के स्‍थान पर टीम में जगह दी गई है. ईशांत के आने से ऑस्‍ट्रेलिया के तूफानी बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन की गेंदबाजी को और धार मिलेगी. किंग्‍स इलेवन की टीम में पहले ही वरुण एरोन, टी.नटराजन, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज शामिल हैं.

खिलाड़ियों की नीलामी में नहीं बिकना ईशांत के लिए करारा झटका था. ईशांत इस समय टीम इंडिया के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज हैं. 77 टेस्‍ट में 200 से अधिक विकेट ले चुके दिल्‍ली के ईशांत  फरवरी में हुई खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में बिक नहीं सके थे. उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था. लंबे कद के ईशांत शर्मा ने आईपीएल में अपना सफर कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलकर शुरू किया था. वे डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल के 70 मैचों में ईशांत शर्मा ने 58 विकेट हासिल किए हैं. 12 रन देकर पांच विकेट उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. गौरतलब है कि फरवरी में हुई नीलामी में ईशांत शर्मा के अलावा ड्वेन ब्रावो, इरफान पठान, काइल एबॉट, प्रज्ञान ओझा और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com