विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, रिचर्ड्स की 'झांसा देने' की सलाह काम आई

वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, रिचर्ड्स की 'झांसा देने' की सलाह काम आई
नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार छह हार के बाद आज विवियन रिचर्ड्स के टीम से जुड़ने के एक दिन बाद आईपीएल छह में अपनी पहली जीत दर्ज की तथा सीनियर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मुंबई इंडियन्स पर दमदार जीत का श्रेय वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज को दिया।

नाबाद 95 रन बनाने वाले सहवाग ने दिल्ली की नौ विकेट से जीत के बाद कहा कि रिचर्डस की ‘झांसा देने’ की सलाह के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा।

उन्होंने कहा, मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी फार्म में हूं। विव रिचर्ड्स ने झांसा देने के बारे में बात की थी और कहा था कि यदि बल्लेबाज अंदर से डर भी रहा हो तो उसे दिखाना चाहिए कि वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इससे मदद मिली। सहवाग ने मैच के बारे में कहा, जब मैं अच्छी बल्लेबाजी करता हूं तो मैच पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करता हूं। आप यह कह सकते हैं कि आज हवा का रुख दिल्ली की तरफ था। उन्होंने कहा, छह हार के बावजूद हमने कड़े अभ्यास और फिटनेस पर ध्यान केंद्रित रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेन्द्र सहवाग, विवियन रिचर्ड्स, आईपीएल 6, Virender Sehwag, IPL 6, Viv Richards