इंजमाम उल हक का दावा, 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था..

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप (2019 World Cup) के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था

इंजमाम उल हक का दावा, 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था..

इंजमाम उल हक बोले- सरफराज को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए था

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप (2019 World Cup) के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था. उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिये था. इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें. उन्होंने कहा ,‘‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं. उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा, ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है. इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा ,‘‘ सरफराज ने पाकिस्तान के लिये कुछ अच्छी जीत दर्ज की है. वह अच्छा कप्तान बन रहा था लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया.

इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे. मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया. इंजमाम ने कहा ,‘‘ सरफराज ने चैम्पियंस ट्राफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया. उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया.'

बता दें कि 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था. भारत के खिलाफ मैच में भी पाकिस्ता को हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम के खराब परफॉर्मेंस की खूब आलोचना हुई थी, यही कारण रहा कि कप्तान सरफराज को कप्तानी से ही नहीं बल्कि टीम से भी बाहर होना पड़ा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.