विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

डेब्यू मैच में शून्य से हर फॉर्मेट में सेंचुरी तक, जानिए सुरेश रैना से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स

डेब्यू मैच में शून्य से हर फॉर्मेट में सेंचुरी तक, जानिए सुरेश रैना से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स
सुरेश रैना (फाइल फोटो)
अपना बर्थ-डे मना रहे स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है। हम आपको रैना से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स से रूबरू कराने जा रहे हैं-
  • सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने साल 2005 में महज 19 साल की उम्र में वनडे में डेब्यू किया था।
  • उन्होंने पहला मैच 30 जुलाई, 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला मैदान में खेला था, जिसमें शून्य पर आउट हो गए थे।
  • रैना ने भारत के लिए 223 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5568 रन बनाए हैं। वनडे में उनका औसत 35.46 है।
  • उन्होंने वनडे में 5 सेंचुरी और 36 फिफ्टी लगाई हैं।
  • रैना को 18 टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला, लेकिन वे इस फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाकर उन्‍होंने शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसे क्रम को बरकरार नहीं रख पाए।
  • टेस्ट मैचों में उन्होंने 26.48 के औसत से 768 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं।
  • टी-20 क्रिकेट में रैना ने 46 मैचों में 983 रन बनाए हैं, जिनमें उन्होंने एक शतक और 3 फिप्टी बनाई हैं।
  • सुरेश रैना टी-20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • वे आईपीएल में सबसे अधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। रैना ने 132 आईपीएल मैचों में 3699 रन बनाए हैं।
  • सुरेश रैना ने 23 साल 182 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने 23 साल 126 दिन में कप्तानी संभाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, रैना29, रैना का बर्थडे, टीम इंडिया, Suresh Raina, Raina29, Raina's Birthday, Team India, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com