
चोट ने भारतीय क्रिकेट टीम पर विश्व कप से पहले पहला 'हमला' किया है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इशांत को घुटने में चोट है और वह समय रहते फिट नहीं हो सकेंगे। वह अगले हफ्ते भारत लौटेंगे। सीम गेंदबाज मोहित शर्मा उनका स्थान लेंगे। मोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।
बीसीसीआई ने मोहित को इशांत का स्टैंडबाई घोषित किया था। शनिवार को चार खिलाड़ियों इशांत, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया।
इशांत लगभग एक महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में हुए एकदिवसीय मैच के दौरान वह घुटने में दर्द महसूस कर रहे थे। इशांत ने दिसंबर में मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंदबाजी की थी। इसके बाद वह सिडनी में हुए एकदिवसीय मैच के लिए चुने गए थे लेकिन वह मैच बारिश में धुल गया था।
बीसीसीआई ने हालांकि इशांत के विश्व कप से बाहर होने को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 15 फरवरी को खेलना है। भारत मौजूदा चैम्पियन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं