ध्यान दिला दें कि पिछले करीब 19 साल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहीं मिताली राज में इस विश्व कप के लीग राउंड में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो लगातार मैचों में अर्धशतक जड़े थे. आयरलैंड के खिलाफ मिताली फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गई थीं. यही वजह रही जब क्रिकेटप्रेमियों की नजर फाइनल इलेवन पर गई, तो सभी ने एक बार को यही सोचा कि मिताली राज को चोट के चलते इस मैच में नहीं खिलाया गया है, लेकिन जब कमेंटेटर के सवाल करने पर सभी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का जवाब सुना, तो हर कोई हैरान रह गया.If India can go in without Mithali Raj, this must be twice as good a batting side as any in the world!!! What is the story there?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 23, 2018
यह भी पढ़ें: स्टोइनिस की 'यह रणनीति' ले डूबी भारत को आखिरी ओवर में, गेंदबाज ने किया खुलासाIt's not a pitch where you can hit through the line and fetch boundaries. Mithali Raj would have been ideal on this pitch. Wrong move by India to drop Mithali. But India still good enough to beat ENG.#ICCWWT20
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 23, 2018
क्या मिताली राज को चोटिल होने के कारण नहीं खिलाया गया है, पर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम इस मैच में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरे हैं. हरमनप्रीत कौर के जवाब के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मिताली राज को बाहर बैठाने को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. जहां प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस फैसले पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि आखिरी स्टोरी क्या है? वहीं संजय मांजरेकर ने इस फैसले को रणनीतिक चूक कर करार दिया.
मिताली राज को बाहर बैठाने का फैसला इस लिहाज से हैरान करने वाला था कि भारत के सेमीफाइनल से पहले जीते पिछले चारों मैचों में उसका मिड्ल ऑर्डर एकदम फ्लाप रहा. और सेमीफाइनल में स्थिति सबसे बदतर रही. भारत ने 19 रन के भीतर अपने आखिरी सात बल्लेबाजों के विकेट गंवाए. एंटिगा के धीमी पिच पर एक छोर पर धैर्ययुक्त और टिककर खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत थी.Woke up early to see West Indies and Indian women's teams semi-finals but sad that both the fav teams lost.... shocked to see India dropped Mithali Raj for an important game like this ...big blunder! Coach and captain face many questions on that!
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) November 23, 2018
लेकिन एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने का बहुत ही जोखिम भरा फैसले ने भारत का बहुत ही बड़ा नुकसान करा दिया. और अब यह चर्चा और सवाल जोर पकड़ने लगी है कि आखिर मिताली राज को इलेवन से बाहर बैठाने का फैसला किसने और किस आधार पर लिया गया?Still gobsmacked that Mithali Raj isn't playing for India in this semi. Big call. If it comes off it will be hailed as a master stroke. If not... #wt20 #WatchThis
— Melinda Farrell (@melindafarrell) November 23, 2018
VIDEO: सुनिए कि धोनी को टी-20 से ड्रॉप किए जाने पर क्रिकेट पंडित क्या सोचते हैं.@ImHarmanpreet @imrameshpowar please give a valid reason on dropping @M_Raj03 # politics #BCCI it cost us a World Cup
— Jigeshjp (@jigeshjp) November 23, 2018
मिताली राज को सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले से ड्रॉप करने का विवाद आसानी से नहीं थमने जा रहा है. अभी यह मामला और तूल पकड़ेगा. और कौन जानता है कि बीसीसीआई इस मामले में कोच रमेश पोवार को तलब कर ले!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं